हर किसी की जेब में होगा स्मार्टफोन, इतने सस्ते में लॉन्च हुआ Samsung Galaxy A06
Budget Smartphone: Samsung Galaxy A06 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत 9,999 रुपये से शुरु होती है. इस फोन में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं जो इस बजट फोन को बेस्ट बनाते हैं. इसमें 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसके साथ ही फोन को पिनस्ट्राइप्ड फिनिश दी गई है.
Budget Smartphone: Samsung Galaxy A06 को भारतीय मार्केट में चुपचाप लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 चिपसेट के साथ 6.7 इंच HD+ स्क्रीन दी गई है. इसके अलावा 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा भी दिया गया है. इस फोन को बजट रेंज में लॉन्च किया गया है. बजट रेंज में आने वाला यह फोन पिनस्ट्राइप्ड फिनिश के साथ पेश किया गया है. वहीं, इसमें राइट कॉर्नर में आइलैंड बम्प है जिसमें पावर और वॉल्यूम बटन दिए गए हैं.
भारत में Samsung Galaxy A06 की कीमत की बात की जाए तो इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. वहीं, इसके 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,499 रुपये है. इसे कंपनी की भारतीय वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा. इसे ब्लैक, गोल्ड और लाइट ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है.
Samsung Galaxy A06 के फीचर्स:
इसमें 6.7 इंच की HD+ PLS LCD स्क्रीन दी गई है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 x 1600 है. यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G85 SoC से लैस है. इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित One UI 6 पर काम करता है. सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
Samsung Galaxy A06 में ड्यूल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा एलईडी फ्लैश यूनिट के साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में 8 मेगापिक्सल का सेंसर भी दिया गया है. फोन में 25W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, GPS, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन्स दिए गए हैं.