CES 2024 से पहले Samsung ने लॉन्च कर दिया TV का नया लाइनअप, पावर-पैक्ड फीचर्स से लैस
CES 2024: Samsung के नए टीवी लाइनअप में शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ बेहतर साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराई गई है. कुछ AI-पावर्ड फीचर्स दिए गए हैं जिनमें Samsung Knox समेत कई अन्य शामिल हैं.
CES 2024: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung Electronics ने CES 2024 से पहले ही अपने लेटेस्ट QLED, MICRO LED, OLED और लाइफस्टाइल डिस्प्ले लाइनअप पेश किए हैं. इनमें नेक्स्ट जनरेशन AI प्रोसेसर के साथ स्मार्ट डिस्प्ले कैपेबिलिटीज दी गई हैं. इसमें शानदार पिक्चर क्वालिटी के साथ बेहतर साउंड क्वालिटी उपलब्ध कराई गई है. कुछ AI-पावर्ड फीचर्स दिए गए हैं जिनमें Samsung Knox समेत कई अन्य शामिल हैं.
Samsung के नए Neo QLED 8K और 4K TV एक फुल पैकेज हैं जिनमें एकदम रियल जैसी पिक्चर क्वालिटी, प्रीमियम ऑडियो टेक्नोलॉजी, ऐप्स-सर्विस का कॉम्बो दिया गया है. 2024 Neo QLED 8K कंपनी के लेटेस्ट इनोवेटिव टीवी प्रोसेसर NQ8 AI Gen3 से लैस हैं. यह अपने पुराने जनरेशन से दोगुना फास्ट काम करते हैं.
कंपनी के नए Neo QLED लाइनअप के बेस्ट फीचर्स:
8K AI Upscaling Pro1: इसके साथ लो रेजोल्यूशन कंटेंट को अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन क्वालिटी के साथ देखा जा सकेगा.
AI Motion Enhancer Pro: यह फीचर स्पोर्ट्स मैचेज में बेहद काम आएगा. यह मैच को हाई-रेजोल्यूशन पर स्ट्रीम करेगा जिससे एक-एक डिटेलिंग आपको दिखाई देगी.
Real Depth Enhancer Pro: फास्ट-मूविंग सीन्स में यह फीचर बेहद काम आएगा जो फास्ट सीन की डिटेलिंग देने में मदद करेगा.
Infinity Air Design: इस फीचर के जरिए बेहद दमदार पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. यह स्क्रीन को 12.9mm डेप्थ देगा और व्यूइंग एक्सपीरियंस शानदार बनाएगा.
2024 Q-Symphony: इसके जरिए आप टीवी से मल्टीपल वायरलेस स्पीकर्स को कनेक्ट कर पाएंगे. साथ ही साउंडबार और प्रोजेक्टर को भी आसानी से कनेक्ट कर पाएंगे.
2024 Tizen OS: यह नया लाइनअप 2024 Tizen सॉफ्टवेयर पर काम करता है.
Samsung TV Plus: इसका इंटरफेस एकदम नया है. इसके जरिए सैमसंग अकाउंट्स को आसानी से कनेक्ट किया जा सकेगा.
New ‘OLED Glare Free’ टेक्नोलॉजी: इस तकनीक को खासतौर से 2024 की OLED स्क्रीन्स के लिए बनाया गया है. यह कलर एक्यूरेसी सुनिश्चित करती हैं और रिफ्लैक्शन्स को कम करती हैं. वीडियो में इमेज शार्पनेस बेहतरीन रहेगी. यह हार्ड-कोटिंग लेयर और सरफेस कोटिंग पैटर्न के साथ आता है.