Airtel को पीछे छोड़ BSNL निकला आगे, Jio नए यूजर्स जोड़ने में टॉप पर

निजी टेलिकॉम कंपनियों से लेकर सरकारी टेलिकॉम कंपनियों तक, ट्राई की रिपोर्ट में एयरटेल, वीआई, रिलायंस जियो, बीएसएनएल, एमटीएनएल आदि किस पोजिशन पर रहे, चलिए जानते हैं.

Grok AI
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने दूसरी कंपनियों के मुकाबले अपनी बढ़त बनाए रखी. TRAI की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो ने सितंबर 2025 में दूसरी कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा ग्राहक जोड़े हैं. कंपनी ने इस महीने 2,12,662 वायरलाइन सब्सक्राइबर के साथ-साथ 32.49 लाख मोबाइल सब्सक्राइबर को अपने साथ एड किया है. इसके साथ ही पहली बार रिलायंस जियो का सब्सक्राइबर बेस 50 करोड़ के पार पहुंच गया है. यह अब 50.64 हो गया है. 

एयरटेल को पीछे छोड़ सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL आगे निकल गई है. बता दें कि बीएसएनएल ने भी सितंबर 2025 में न्यू मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़े हैं. इस मामले में कपनी ने अपनी बढ़त बनाए रखी है. इस कंपनी ने 5.24 लाख सब्सक्राइबर जोड़े हैं. वहीं, एयरटेल ने 4.37 लाख सब्सक्राइबर जोड़े हैं. इनके साथ ही सितंबर 2025 में एक्टिव वायरलेस (मोबाइल) सब्सक्राइबर की संख्या 108.85 करोड़ हो गई थी.

किसे हुआ नुकसान?

वोडाफोन आइडिया, सरकारी कंपनी एमटीएनएल और रिलायंस कम्युनिकेशन्स का साथ कई मोबाइल सब्सक्राइबर्स ने छोड़ दिया है. Vi ने 7.44 लाख मोबाइल ग्राहक खो दिए. वहीं, MTNL ने 56,928 सब्सक्राइबर खो दिए. RCom ने 13 सब्सक्राइबर खो दिए.

क्या है वायरलाइन सेगमेंट का हाल?

वायरलाइन सेगमेंट की बात करें तो एयरटेल ने रिलायंस जियो के बाद 97,383 ग्राहक जोड़े हैं. वहीं, रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने 6,456 ग्राहक जोड़े हैं. टाटा टेलीसर्विसेज को इस सेगमेंट में सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है. इसके 1.63 लाख वायरलाइन सब्सक्राइबर कम हो गए. वहीं, MTNL ने 32,930 सब्सक्राइबर खो दिए. इसके साथ ही APSFL ने 19049, क्वाड्रेंट ने 1733, BSNL ने 3110 और Vi ने 3125 सब्सक्राइबर खो दिए.

देश का टेलीकॉम सब्सक्राइबर बेस कितना है?

देश का कुल टेलीकॉम सब्सक्राइबर बेस सितंबर महीने में कुछ बढ़ा है, जिसके बाद यह 122.89 करोड़ हो गया है. इसमें वायरलेस सेगमेंट की हिस्सेदारी 118.23 करोड़ सब्सक्राइबर और वायरलाइन का 4.66 करोड़ ग्राहक थे. देश में ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर बेस लगभग आधे प्रतिशत की वृद्धि के साथ 99.56 करोड़ तक पहुंच गया है. रिलायंस जियो 50.54 करोड़ कस्टमर्स के साथ ब्रॉडबैंड सेगमेंट में सबसे आगे रहा.

जो टॉप 5 प्लेयर्स टॉप पर रहे उनमें रिलायंस जियो 50.54 करोड़ कस्टमर्स के साथ, भारती एयरटेल 31 करोड़ कस्टमर्स के साथ, Vi 12.77 करोड़ कस्टमर्स के साथ, BSNL 3.47 करोड़ कस्टमर्स के साथ, एट्रिया कन्वर्जेंस 23.4 लाख ब्रॉडबैंड सब्सक्राइबर के साथ लिस्ट में मौजूद हैं.