Realme Buds Clip भारत में लॉन्च, एक बार के चार्ज में 7 घंटे तक करेगा काम
Realme Buds Clip को भारत में Realme P4 Power स्मार्टफोन के साथ लॉन्च कर दिया है. इस ईयरबड की कीमत और फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.
नई दिल्ली: Realme Buds Clip को भी Realme P4 Power के साथ लॉन्च कर दिया गया है. यह वायरलेस हेडसेट हैं जो ओपन-ईयर डिजाइन के साथ उपलब्ध कराया गया है. इसमें IP55 डस्ट और वॉटर-रेजिस्टेंट रेटिंग भी दी गई है. यह हेडसेट 3D स्पेशल ऑडियो, ड्यूल-डिवाइस कनेक्टिविटी और AI-बेस्ड एनवायरनमेंटल नॉइज कैंसिलेशन जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसमें टच कंट्रोल, 45ms तक की लो लेटेंसी और AI ट्रांसलेटर फीचर भी दिया गया है.
Realme Buds Clip की भारत में कीमत: इसे 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया है. यह टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम गोल्ड कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है. इन्हें अमेजन, फ्लिपकार्ट और चुनिंदा ऑफलाइन रिटेल स्टोर समेत कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकेगा. 500 रुपये की छूट के साथ इसे 5,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसकी सेल 5 फरवरी दोपहर 12 बजे से शुरू होगी.
Realme Buds Clip के फीचर्स:
इसमें 11mm ड्यूल-मैग्नेट डायनेमिक ड्राइवर हैं. इसमें नेक्स्टबास एल्गोरिदम के साथ बनाया गया है. इसमें बास बूस्ट सिस्टम है. यह 3D स्पेशल ऑडियो और डायरेक्शनल साउंड के साथ आता है. इसमें ऑडियो लीकेज कम होने का दावा किया गया है. AI नॉइज कैंसिलेशन और विंड रिडक्शन ड्यूल माइक्रोफोन से कॉल क्वालिटी को बेहतर बनाते हैं.
कनेक्टिविटी की बात करें तो ये ईयरबड्स ब्लूटूथ 5.4, ड्यूल-डिवाइस कनेक्टिविटी, माइक्रोसॉफ्ट स्विफ्ट पेयर और 45ms तक की लो-लेटेंसी को सपोर्ट करते हैं. इसके साथ ही AI ट्रांसलेटर फीचर भी दिया गया है, जो 30 से ज्यादा लैंग्वेजेज को ट्रांसलेट करने में मदद करेगा.
क्या हैं बैटरी डिटेल्स:
बैटरी की बात करें तो एक बार के फुल चार्ज में 7 घंटे तक और केस के साथ 36 घंटे तक का बैकअप मिलेगा. बता दें कि हर ईयरबड में 45mAh की बैटरी है. वहीं, इसके केस में 530mAh की बैटरी दी गई है. यह टाप-सी चार्जिंग पोर्ट को सपोर्ट करता है. इसे पसीने और ऑयल से बचाने के लिए मैट फिनिश के साथ टाइटेनियम-फिट डिजाइन का इस्तेमाल किया गया है. धूल और पानी से बचाव के लिए IP55 रेटिंग भी दी गई है. इसका डिजाइन काफी प्रीमियम क्वालिटी का है, जिससे यह स्टाइल स्टेटमेंट भी बन सकता है.