1500 रुपये से कम में आते हैं ये पोर्टेबल रूम हीटर्स, ऑन होते ही कमरा कर देंगे गर्म
अगर आप अपने लिए 1,500 रुपये से कम में एक नया रूम हीटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो य हां जानें अमेजन पर उपलब्ध कुछ बेस्ट ऑफर्स.
नई दिल्ली: 2025 के आखिर में अमेजन पर 1500 से कम कीमत में मिलने वाले कुछ अच्छे रूम हीटर के बारे में हम आपको यहां बता रहे हैं. ये सभी पोर्टेबल फैन हीटर हैं, जिनकी कीमत तो कम जरूर है, लेकिन हीटिंग फास्ट है. ये 2000 वॉट तक की क्षमता के साथ आते हैं. इनमें ओवरहीट प्रोटेक्शन और टिप-ओवर स्विच आदि जैसे जरूरी सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं.
इस बजट में आने वाले रूम हीटर्स बेडरूम या ऑफिस के लिए आइडियल रहेंगे. अमेजन पर इन सभी को आप अपने बजट में खरीद सकते हैं. ऊषा कंपनी से लेकर ऑर्पेट तक, कई कंपनियां इस रेंज में बढ़िया ऑप्शन दे रही हैं, चलिए जानते हैं इनके बारे में.
Usha 2 Rod Quartz Heater:
इसकी कीमत 1,990 रुपये है. इसे 40% डिस्काउंट के साथ 1,199 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह 800 वॉट की लो पावर कंज्पशन के साथ बनाया गया है. साथ ही कूल टच बॉडी के साथ यह पूरी तरह सुरक्षित रहेगा. इसमें टिप ओवर प्रोटेक्शन भी मौजूद है. इसके साथ 1 साल की वारंटी दी गई है.
Orpat OEH-1220 2000-Watt Fan Heater:
इसकी कीमत 1,295 रुपये है. इसे 7% डिस्काउंट के साथ 1,199 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 2000 वॉट हीट सेटिंग पर चलाने पर 250 स्क्वायर फीट तक कमरा गर्म हो जाता है. इसमें सेफ्टी मेश ग्रिल दी गई है. साथ ही कूल टच बॉडी भी मौजूद है. इसमें सेफ्टी कट-ऑफ, ओवरहीट प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स मौजूद हैं.
Solimo 2000/1000 Watts Room Heater:
इसकी कीमत 2,000 रुपये है. इसे 46% डिस्काउंट के साथ 1,089 रुपये में खरीदा जा सकेगा. फास्ट हीटिंग के लिए इसमें 2400 RPM कॉपर वाइंडेड मोटर दी गई है. यह 2 KW हीटर है. हाई हीट सेटिंग पर चलाने पर यह प्रति घंटे 2 यूनिट बिजली खर्च करेगा. इसकी एयर थ्रो रेंज 10 फीट का है.
Orient Electric Areva Portable Room Heater:
इसकी कीमत 3,590 रुपये है. इसे 61% डिस्काउंट के साथ 1,399 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसके साथ 1 साल की रिप्लेसमेंट वारंटी दी गई है. यह 2000W पावर के साथ आता है. इसमें दो हीट सेटिंग दी गई हैं. साथ ही एडवांस्ड ओवरहीट प्रोटेक्शन भी दी गई है.
Crompton Comfy Plus 800 Watt Quartz Room Heater:
इसकी कीमत 2,300 रुपये है. इसे 48% डिस्काउंट के साथ 1,199 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह 800 वॉट की पावर के साथ आता है. इसमें 2 हीट सेटिंग दी गई हैं. इसमें नियॉन लैम्प इंडीकेटर दिया गया है. साथ ही इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है.
और पढ़ें
- नए साल पर खरीदना है नया फोन? 50000 रुपये से कम में मिल रहा Samsung Galaxy S24 5G
- गले में पहनकर चलें ये खास एयर प्यूरिफायर, दिल्ली की जहरीली हवा से पाएं छुटकारा, दोबारा नहीं मिलेगी ये डील
- Year Ender 2025: इस साल 1 लाख रुपये से कम में लॉन्च हुए ये 8 बेस्ट स्मार्टफोन्स, डिजाइन से परफॉर्मेंस सभी है A-One