menu-icon
India Daily
share--v1

Poco X6 Neo 5G India Launch: 108MP कैमरा और 5000mAh बैटरी से लैस है ये दमदार फोन, कीमत भी बजट में

Poco X6 Neo 5G को भारत में 20,000 रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया गया है. इस फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं, चलिए जानते हैं इसके बारे में. 

auth-image
India Daily Live
Poco X6 Neo 5G

Poco X6 Neo 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को 108 मेगापिक्सल कैमरा, मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर, 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है. फोन की कीमत 20,000 रुपये से कम है. इसके साथ कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं. चलिए जानते हैं इस फोन की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स.

Poco X6 Neo 5G की कीमत: फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. वहीं, 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है. इसे एस्ट्रल ब्लैक, हाराइजन ब्लू और मार्टिन ऑरेंज कलर में खरीदा जा सकेगा. इसे फ्लिपकार्ट से आज शाम 7 बजे से अर्ली एक्सेस सेल के जरिए खरीदा जा सकेगा. ICICI बैंक के कार्ड के साथ 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं, 1,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर है.

Poco X6 Neo 5G के फीचर्स: 
यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ आता है. यह एंड्रॉइड 13 पर आधारित MIUI 14 पर काम करता है. इसमें 6.67 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2400 है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है. इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी गई है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 प्रोसेसर से लैस है. फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक स्टोरेज से लैस है. इसकी रैम को 24 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला सेंसर 108 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL HM6 लेंस है. वहीं, दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और AI फेस अनलॉक फीचर दिया गया है. फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसमें IP54 रेटिंग दी गई है.