Paytm पेमेंट बैंक के बंद होने को लेकर यूजर्स के मन में कई सवाल हैं. लोग यह खबर सुनकर काफी कंफ्यूज हो चुके हैं कि आखिर पेटीएम की कौन-सी सर्विस बंद की जाएगी और कौन-सी नहीं. कई लोगों ने यह मान लिया है कि पेटीएम ही बंद किया जा रहा है, लेकिन ऐसा नहीं है.
बता दें कि RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक की सर्विसेज को बैन करने का फैसला ले लिया है. अगर आप पेटीएम यूजर हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि इस प्लेटफॉर्म की कौन-कौन सी सर्विसेज इससे प्रभावित होंगी. तो चलिए जानते हैं कि Paytm और पेटीएम बैंक की कौन-सी सर्विस बैन की जाएंगी और कौन-सी काम करेंगी.
15 मार्च तक निकाल सकते हैं पैसा:
कौन-सी सर्विस बंद की जाएंगी ये जानने से पहले आपको बता दें कि RBI 29 फरवरी के बाद से पेमेंट बैंक बंद कर देंगी. RBI ने यूजर्स को अपना पूरा डिपॉजिट निकालने का समय 15 मार्च तक दिया है. अगर आप पेटीएम पेमेंट बैंक का वॉलेट इस्तेमाल करते हैं तो इस तारीख के बाद इसे इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.
एक और जरूरी बात यह है कि अगर पेमेंट बैंक के साथ ही आपका FASTag जुड़ा हुआ है तो वो भी आप इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. सबसे अहम बात कि अगर पेटीएम पेमेंट बैंक से आपकी कोई ईएमआई कटती है तो आप उसे भी जल्द से जल्द क्लियर करा लें.
Paytm पेमेंट बैंक की निम्न सर्विसेज होंगी बंद:
पेटीएम पेमेंट बैंक बंद हो जाएगा
इस बैंक के जरिए होने वाली कोई पेमेंट नहीं कर पाएंगे
पैसा निकाल नहीं पाएंगे
अकाउंट में पैसा जमा नहीं कर पाएंगे.
FASTag रिचार्ज नहीं कर पाएंगे.
ये सर्विस चलती रहेंगी:
बता दें कि पेटीएम की UPI ऐप पहले की तरह ही काम करेगी.
UPI पेमेंट किए जा सकेंगे
लिंक अकाउंट का इस्तेमाल कर पाएंगे
UPI के जरिए रिचार्ज
वॉलेट का इस्तेमाल