फ्री में देखनी है ‘Panchayat’ सीरीज, जियो-एयरटेल-वीआई के प्लान्स करें चेक

Free Amazon Prime Subscription Plans: आखिरकार पंचायत सीजन-4 अमेजन प्राइम पर लॉन्च हो गया है. अगर आप भी इस सीरीज को देखना चाहते हैं और आपके पास अमेजन प्राइम की मेंबरशिप नहीं है तो यहां देखें फ्री तरीका.

Shilpa Srivastava

Free Amazon Prime Subscription Plans: आखिरकार पंचायत सीजन-4 अमेजन प्राइम पर लॉन्च हो गया है. अगर आप भी इस सीरीज को देखना चाहते हैं तो आपके पास अमेजन प्राइम की मेंबरशिप होनी चाहिए जिसके लिए पैसे खर्च करने होंगे. हालांकि, एक ऐसा तरीका भी है जिसके जरिए आप बिना पैसे खर्च किए भी सीरीज का मजा ले सकते हैं. यह तरीका है जियो, एयरटेल और वीआई के जरिए. 

दरअसल, ये तीनों टेलिकॉम कंपनियां कुछ ऐसे प्लान्स उपलब्ध कराती हैं जो कॉम्प्लीमेंट्री अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन देती हैं. चलिए जानते हैं इन प्लान्स की कीमत और बेनिफिट्स.

एयरटेल यूजर्स के लिए यह है प्लान: 

एयरटेल कई प्रीपेड प्लान उपलब्ध कराता है, जिसमें अमेजन प्राइम का फ्री एक्सेस दिया गया है. एयरटेल का 1199 रुपये का प्रीपेड प्लान आपको 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 2.5GB डाटा देता है. इसके साथ अमेजन प्राइम का एक्सेस दिया गया है. वहीं, 838 रुपये का प्लान भी है, जिसमें 56 दिनों के लिए प्रतिदिन 3GB डाटा मिलता है. इसके साथ ही अमेजन प्राइम लाइट का एक्सेस भी दिया गया है. 

इसके अलावा, एयरटेल ब्रॉडबैंड यूजर भी फ्री अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन का मजा ले सकते हैं. 999 रुपये से शुरू होने वाले ब्रॉडबैंड प्लान 6 महीने की अमेजन प्राइम मेंबरशिप दी जा रही है. इसमें 200 एमबीपीएस की स्पीड दी गई है. इसमें जियो हॉटस्टार एक्सेस दिया गया है. 

जियोफाइबर ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए, बिना किसी कॉस्ट के अमेजन प्राइम मेंबरशिप दी गई है. 100 एमबीपीएस स्पीड के साथ 1,299 रुपये का प्लान दिया जा रहा है. वहीं, 200 एमबीपीएस स्पीड वाला 2,499 रुपये का प्लान और 1 जीबीपीएस स्पीड वाले 3,999 रुपये भी फ्री अमेजन प्राइम के साथ आते हैं. प्रीपेड की बात करें तो, जियो का 1029 रुपये का प्लान फ्री अमेजन प्राइम लाइट के साथ आता है.

वोडाफोन आइडिया यूजर्स के लिए यह है प्लान: 

वोडाफोन आइडिया के ग्राहक कुछ प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान के साथ अमेजन प्राइम का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 3,799 रुपये वाले प्लान में 2GB डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉल और पूरे साल के लिए छह महीने तक फ्री अमेजन प्राइम एक्सेस के साथ आता है. दूसरी तरफ, 996 रुपये वाला प्लान भी ऐसे ही फायदे देता है, लेकिन इसकी वैधता 84 दिनों की है.