Oppo Reno 15 सीरीज ने दी दस्तक, जानें कीमत से फीचर्स तक सभी डिटेल्स
Oppo Reno 15 सीरीज को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. इस सीरीज में Reno 15 Pro Max, Reno 15 और Reno 15 Pro शामिल हैं. चलिए जानते हैं, इनके फीचर्स और कीमत के बारे में.
नई दिल्ली: Oppo ने Reno 15 Pro Max, Reno 15 और Reno 15 Pro लॉन्च कर दिए हैं. इस सीरीज में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले दी गई है. साथ ही 50 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मौजूद है. Reno 15 Pro Max मॉडल की बात करें तो यह इस लाइनअप का प्रीमियम मॉडल है. सीरीज के दोनों प्रो मॉलड मीडियाटेक डायमेंसिटी 8450 चिपसेट से लैस है. वहीं, स्टैंडर्ड वर्जन में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर पर चलता है.
Oppo Reno 15 Pro Max, Reno 15 Pro, Reno 15 की कीमत: Oppo Reno 15 Pro Max के 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत TWD 24,990 (लगभग 71,000 रुपये) है. यह ट्वाइलाइट गोल्ड और डेज़र्ट ब्राउन शेड्स में उपलब्ध कराया गया है. वहीं, Reno 15 Pro की कीमत TWD 20,990 (लगभग 60,000 रुपये) है. यह ऑरोरा ब्लू और डेजर्ट ब्लू शेड्स में उपलब्ध है.
स्टैंडर्ड Oppo Reno 15 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत TWD 17,990 (लगभग 51,000 रुपये) है. इसके 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत TWD 19,990 (लगभग 55,000 रुपये) है. यह ऑरोरा व्हाइट और स्काई ब्लू शेड्स में उपलब्ध कराया गया है.
Oppo Reno 15 Pro Max के फीचर्स:
यह फोन एंड्रॉइड 16 पर काम करता है. इसमें 6.78 इंच एमोलेड फुल-एचडी+ (1272x2772 पिक्सल) डिस्प्ले है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है. यह मीडियाटेक डायमेंसिटी 8450 चिपसेट से लैस है. इसमें 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है. इस फोन में ट्रिपल कैमरा यूनिट दी गई है. इसका पहला सेंसर OIS और ऑटोफोकस के साथ 200 मेगापिक्सल का है. दूसरा OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है. वहीं, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस भी मौजूद है. इसमें 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेल्फी कैमरा दिया गया है.
कनेक्टिविटी ऑप्शन में वाई-फाई 6E, ब्लूटूथ 5.4, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस जैसे फीचर्स मौजूद हैं. इसमें 6500mAh की बैटरी है, जो 80W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है. यह फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP69 रेटेड है.
Oppo Reno 15 Pro, Reno 15 के फीचर्स:
Oppo Reno 15 Pro और Reno 15 में भी प्रो मैक्स मॉडल जैसा ही सॉफ्टवेयर है. प्रो वर्जन की बात करें तो इसमें 6.32 इंच का एमोलेड डिस्प्ले मौजूद है. इसमें फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट है. स्टैंडर्ड मॉडल की बात करें तो इसमें 6.59 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है.
प्रो मॉडल मीडियाटेक डायमेंसिटी 8450 चिपसेट के साथ आता है. यह 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज से लैस है. रेनो 15 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 4 प्रोसेसर के साथ 12 जीबी रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. प्रो वर्जन में OIS और ऑटोफोकस के साथ 200 मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर मौजूद है. इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है. वहीं, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस है.
रेनो 15 की बात करें तो इसमें भी ट्रिपल रियर कैमर है. इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 50 मेगापिक्सल का 3.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस और तीसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर है. दोनों ही फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा शामिल है. Reno 15 Pro में 6200mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. Reno 15 में 6500mAh की बैटरी दी गई है. इसमें वही 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग है. दोनों मॉडल डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP69 रेटेड हैं.