Oppo Find X9 सीरीज आज भारत में होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे संभावित फीचर्स
Oppo Find X9 सीरीज के तहत दो फोन्स लॉन्च किए जाएंगे, जिनमें Oppo Find X9 और Find X9 Pro मौजूद होंगे. ये दोनों ही मीडियाटेक डायमेंसिटी 9500 चिपसेट से लैस होंगे.
नई दिल्ली: Oppo Find X9 सीरीज आज भारत समेत भी ग्लोबल मार्केट्समें लॉन्च की जाएगी. इस लाइनअप में दो मॉडल शामिल होंगे जिसमें Oppo Find X9 और Find X9 Pro शामिल होंगे. खबरों के अनुसार, इस सीरीज के स्पेसिफिकेशन्स चीनी वेरिएंट जैसे ही होंगे, जिनमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 9500 चिपसेट होगा. इसके साथ ही यह एंड्रॉइड 16 पर आधारित कलरओएस 16 पर काम करेंगे.
Oppo Find X9 सीरीज आज भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे लॉन्च होगी. यह इवेंट स्पेन के बार्सिलोना में हो रहा है. कंपनी इस मौके पर ग्लोबल मार्केट के लिए अपना एंड्रॉइड 16 आधारित कलरओएस 16 फर्मवेयर भी पेश करेगी. लॉन्च इवेंट का लाइवस्ट्रीम ओप्पो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल, वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल पर किया जाएगा.
Oppo Find X9 सीरीज के संभावित फीचर्स:
अगर फीचर्स चीनी वेरिएंट जैसे होते हैं तो Oppo Find X9 में 6.59 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले दिया जा सकता है. वहीं, प्रो वेरिएंट में 6.78 इंच का फ्लैट ओएलईडी डिस्प्ले होगा. उम्मीद की जा रही है कि दोनों पैनल में 1.5K रेजोल्यूशन और 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट होगा.
Oppo Find X9 और Oppo Find X9 Pro को चीनी मार्केट में डायमेंसिटी 9500 चिपसेट के साथ उपलब्ध कराया गया है. इनमें 16 जीबी तक रैम, 1 टीबी स्टोरेज और ग्राफिक्स-इंटेंसिव टास्क को हैंडल करने के लिए आर्म जी1 अल्ट्रा जीपीयू जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. ये एंड्रॉइड 16 पर काम करते हैं. यह कलरओएस 16 पर आधारित होगा.
Oppo Find X9 सीरीज के संभावित कैमरा फीचर्स:
कैमरा की बात करें तो बेस वेरिएंट में 50 मेगापिक्सल का सोनी एलवाईटी-828 प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा. इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल का सोनी एलवाईटी-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर और 50 मेगापिक्सल का सैमसंग जेएन5 अल्ट्रावाइड कैमरा भी दिया जा सकता है. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का सेंसर दिया जा सकता है.
Find X9 Pro की बात करें तो इसमें मेन और अल्ट्रावाइड कैमरा बेस वेरिएंट जैसे ही होंगी. साथ ही 3x डिजिटल जूम कैपेबिलिटी वाला 200 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है. इसके साथ ही सेल्फी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा. Oppo Find X9 Pro और Find X9 में क्रमशः 7500 एमएएच और 7025 एमएएच की बैटरी है, दोनों में 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है.