धमाकेदार फीचर्स के साथ आए Oppo Find X9 Pro और Find X9, जानें कीमत
Oppo Find X9 सीरीज ग्लोबली लॉन्च कर दी गई है. इस सीरीज को कितनी पावरफुल बनाया गया है और इसे भारत में कब लॉन्च किया जाएगा, चलिए जानते हैं.
नई दिल्ली: ओप्पो फाइंड X9 प्रो और फाइंड X9 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है. दोनों फोन्स में 3nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 चिपसेट दिया गया है. इसके साथ ही 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज भी दी गई है. ये दोनों ही फोन्स एंड्रॉइड 16 पर काम करेंगे. इसके साथ ही 7500 एमएएच तक की बैटरी से लैस है. इसे भारत में नवंबर महीने में लॉन्च किया जाएगा. इन दोनों फोन्स की कीमत क्या है और फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.
ओप्पो फाइंड X9 Pro 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 1,299 यूरो यानी करीब 1,34,000 रुपये है. यह फोन एक ही वेरिएंट में आता है. यह फोन सिल्क व्हाइट और टाइटेनियम चारकोल कलर में मिलेगा. ओप्पो फाइंड X9 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 999 यूरो यानी करीब 1,03,000 रुपये है. यह फोन स्पेस ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे और वेलवेट रेड कलर ऑप्शन में आएगा.
ओप्पो फाइंड X9 प्रो के फीचर्स:
यह ड्यूल सिम पर काम करता है. यह कलरओएस 16 स्किन पर आधारित एंड्रॉइड 16 पर काम करता है. इसमें 6.78 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1272×2772 है. इसकी पीक ब्राइटनेस 3600 निट्स है. धूल और पानी से बचाव के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग है. यह SGS ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफाइड है.
इसका डिस्प्ले TUV रीनलैंड इंटेलिजेंट आई केयर 5.0 सर्टिफिकेशन के साथ आता है. यह फोन 3nm मीडियाटेक डायमेंसिटी 9500 चिपसेट से लैस है. इसमें 16 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज दी गई है. इसमें एक्स-एक्सिस हैप्टिक मोटर भी है. इसमें डिसिपेशन एरिया वाला एडवांस्ड वेपर चैंबर कूलिंग सॉल्यूशन इस्तेमाल किया गया है.
कैमरा और बैटरी की डिटेल्स:
इसमें हैसलब्लैड-ट्यून्ड ट्रिपल-रियर कैमरा यूनिट है. इसमें 1/1.28-इंच सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन वाला 50 मेगापिक्सल (f/1.5) सोनी LYT-828 प्राइमरी कैमरा है. इसमें 50 मेगापिक्सल (f/2.0) सैमसंग ISOCELL 5KJN5 अल्ट्रावाइड कैमरा है. इसके साथ ही 200 मेगापिक्सल (f/2.1) टेलीफोटो कैमरा भी है. फोन में 50 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
फोन में 7500 एमएएच की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है, जो 80W सुपरवूक वायर्ड और 50W एयरवूक वायरलेस फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग कैपेबिलिटी भी है. कनेक्टिविटी की बात करें तो यह फोन ब्लूटूथ 6.0, वाई-फाई 7, ओप्पो RF चिप आदि जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें चार-माइक्रोफोन सेटअप भी है.
ओप्पो फाइंड X9 के फीचर्स:
इसमें चिपसेट, ऑपरेटिंग सिस्टम, IP रेटिंग, ड्रॉप प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन और कनेक्टिविटी ऑप्शन हैं प्रो वर्जन जैसा ही है. इसके अलावा 6.59 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है. इसमें प्रो मॉडल जैसा ही VC कूलिंग सॉल्यूशन है. इसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल (f/1.6) Sony LYT-808 वाइड कैमरा, 50 मेगापिक्सल (f/2.0) अल्ट्रावाइड कैमरा और OIS के साथ 50मेगापिक्सल (f/2.6) Sony LYT-600 टेलीफोटो कैमरा मिलता है. इसमें 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 फ्रंट-फेसिंग कैमरा भी है. फोन में 7025 एमएएच की बैटरी दी गई है.