खुद की बाइक के बाद, अब अपना Map लाया Ola, नहीं पड़ेगी Google Maps की जरूरत
Ola Map: भारतीय कैब सेवा प्रदाता कंपनी OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब मार्केट में अपना खुद का नेविगेशन एप लाई है. इसने गूगल मैप को रिप्लेस कर दिया. इसकी शुरुआत अभी ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर और ओला कैब से की जा रही है. इस एप में कई सारे ऐसे फीचर्स दिए जाएंगे, जो आपको गूगल मैप में नहीं मिलने वाले हैं.
Ola Map: भारत की दिग्गज कैब प्रोवाइडर कंपनी OLA ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के बाद अब अपना नेविगेशन एप लॉन्च कर दिया है. इसको अभी ओला की कैब और स्कूटर में दिया जा रहा है. अभी नेविगेशन के लिए ओला भी गूगल मैप का उपयोग करता रहा है. अब ओला इन हाउस नेविगेशन मैप लेकर आ रही है.
ओला के को फाउंडर भाविश अग्रवाल ने इसके बारे में सोशल मीडिया साइट पर जानकारी दी है. उन्होंने ऐलान किया है कि उनकी कंपनी नया नेविगेशन एप ला रही है, जो ओला एप के साथ ही लिंक रहेगा और इस एप को ओला ने खुद डेवलप किया है. इसे एआई जेनरेटिव बेस्ड असिस्टेंट Krutrim की मदद से बनाया गया है. इसमें आपको रियल टाइम ट्रैफिक देखने की भी सुविधा मिलेगी.
1 साल तक फ्री रहेगा एप
सोशल मीडिया पर कंपनी के कोफाउंडर की पोस्ट की मानें तो यह मैप एक साल के लिए बिल्कुल फ्री होगा. इसका साथ ही ओला मैप में रियल टाइम ट्रैफिक देखने की सुविधा भी दे जाएगी. अगर रास्तों में कोई बदलाव होता है तो उसे भी इसमें अपडेट कर दिया जाएगा. अभी गूगल मैप में यह सुविधा नहीं है. इस कारण कई बार राइड की बुकिंग के दौरान कैब ड्राइवर गलत रास्ते पर पहुंच जाते हैं. ओला कैब के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी ओला मैप की सुविधा दी जा रही है.