menu-icon
India Daily

महंगे प्लान के बीच आपको भी आया सस्ते रीचार्ज वाला मैसेज? सच्चाई जानिए वरना लग जाएगा चूना

जब से जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने अपने रिचार्ज महंगे किए हैं, ऐसे में यूजर्स के साथ नया स्कैम शुरू हो गया है. महंगे प्लान के बीच हैकर्स लोगों को सस्ता रिचार्ज वाला मैसेज भेज कर इस तरह से अपने मंसूबे को अंजाम तक पहुंचा रहा है. अब तक बहुत से लोग इसके शिकार हुए हैं. ऐसे में अगर आपने भी ये गलती कर दी तो हैकर्स का अगला शिकार आप ही होंगे. इस तरीके को अपना कर हो जाएं सतर्क.

auth-image
Edited By: India Daily Live
online scamer
Courtesy: Social Media

ऑनलाइन स्कैम एक नया और आसान तरीका है जहां बड़ी ही चालाकी से लोगों के साथ ठगी की जाती है. खबर है कि जब से जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने अपने रिचार्ज महंगे किए हैं, ऐसे में यूजर्स के साथ नया स्कैम शुरू हो गया है. जहां लोगों का बैंक अकाउंट तक खाली हो रहा है. अब ऐसे में आपके मन में सवाल आएगा कि आखिर रिचार्ज महंगे होने से स्कैम का क्या संबंध है. तो आज हम आपको बताएंगे कि इस तरह का स्कैम कैसे होता है, और अगर आपने भी ये वाली गलती कर दी है जो इस तरीके को अपना कर तुरंत सतर्क हो जाइए. 

हाल ही में जियो, एयरटेल और वोडाफोन ने रिचार्ज महंगे किए हैं. ऐसे में हर कोई सस्ता रिचार्ज खोज रहा है. इसी का फायदा अब स्कैमर्स उठा रहे हैं. जिसमें लोगों को सस्ता रिचार्ज करवाने का दावा कर रहे हैं. जिसके लिए नकली व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर टेलीकॉम कंपनियों के नाम से लोगों को मैसेज भेजा जा रहा है. इसमें कहा जा रहा है कि वह एक नई ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और उन्हें इससे काफी सस्ता रिचार्ज मिलने वाला है.

कैसे होता है ऑनलाइन स्कैम? 

खास बात यह है कि ऐसा कोई ऐप नहीं है. ये एक नकली फर्जी ऐप है. इसकी मदद से यूजर्स का VPN कनेक्ट कर लिया जाता है और इसका फायदा उठाया जाता है. यूजर्स से यहां तक कि ओटीपी भी मांग लिया जाता है और फिर बैंक अकाउंट की डिटेल हासिल कर ली जाती है.

ऐसे हो जाइए सतर्क

इससे सुरक्षित रहने का आसान तरीका है कि आपको ऐसे मैसेज पर ध्यान नहीं देना है और कुछ भी लगे तो तुरंत साइबर क्राइम में इसकी शिकायत दर्ज करा दे और ध्यान रहे कि कोई भी ऐसा प्लान नहीं है जो आपको किसी ऐप से मिले या कोई भी टेलीकॉम कंपनी आपका बैंक डिटेल्स या ओटीपी नहीं मांगती तो किसी से भी अपनी जानकारी साझा नहीं करें.