ये 5 iPhones आपको बना देंगे अमीर, लाखों में मिलेगी इन फोन्स की कीमत
Old iPhone resale Value: क्या आपने अभी तक अपना पुराना फोन संभालकर रखा है? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है. बता दें कि दुनिया में ऐसे कलेक्टर हैं जो iPhone की एक खास यूनिट के लिए मोटी रकम चुकाने को तैयार हैं. तो अगर आपके पास कोई पुराना आईफोन है उसे आप इन कलेक्टर को बेच सकते हैं.

Old iPhone Resale Value: क्या आपने अभी तक अपना पुराना फोन संभालकर रखा है? अगर हां, तो यह खबर आपके लिए है. जिस तरह से आईफोन 16 सीरीज की लोकप्रियता बढ़ रही है और लोग पुराने डिवाइस को छोड़ नए डिवाइस की तरफ भाग रहे हैं. धीरे-धीरे कंपनी अपने पुराने फोन्स को बंद करती जा रही है. वहीं, कुछ हैंडसेट्स को विंज सीरीज में डाल देती है.
बता दें कि दुनिया में ऐसे कलेक्टर हैं जो आईफोन की एक खास यूनिट के लिए मोटी रकम चुकाने को तैयार हैं. तो अगर आपके पास कोई पुराना आईफोन है उसे आप इन कलेक्टर को बेच सकते हैं. चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट:
1. ओरिजिनल आईफोन (2007: फर्स्ट जनरेशन)
स्टेटस: अल्ट्रा-रेयर कलेक्टर्स आइटम
अनुमानित रिसेल प्राइस: सील्ड और बिना यूज किए गए बॉक्स के लिए ₹15,00,000 से ₹50,00,000 तक
2007 में लॉन्च किए गए आईफोन 2जी ने इसकी शुरुआत की. इसके 8 जीबी स्टोरेज वाले सीलबंद बॉक्स को हाल ही में ₹1,90,000 अमेरिकी डॉलर (जो लगभग ₹1.5 करोड़ है) से ज्यादा में नीलाम किया गया. अगर फोन खुला है और अच्छी कंडीशन में हैं तो भी भारत में ₹50,000 से ₹2 लाख तक में बिक सकता है.
2. आईफोन 3जी (2008)
स्टेटस: विंटेज
अनुमानित रिसेल प्राइस: ₹10,000 से ₹50,000 रुपये
आईफोन 3जी को अब विंटेज माना जाता है. इसका कर्व्ड बैक काफी शानदार है. यह पुरानी यादों को ताजा करता है. जिन मॉडल्स का स्टेट्स अच्छा है तो उसके लिए कलेक्टर अच्छी रकम दे सकते हैं.
3. आईफोन 4 (2010- स्टीव जॉब्स के दौर से)
स्टेटस: डिजाइन आइकन, कलेक्टर का पसंदीदा
अनुमानित रिसेल प्राइस: ₹15,000 से ₹70,000 रुपये
आईफोन 4 को ग्लास बॉडी और रेटिना डिस्प्ले के साथ पेश किया गया था. इसे स्टीव जॉब्स के समय में एप्पल के डिजाइन का प्रतीक माना जाता है. लिमिटेड वर्जन वेरिएंट और प्रिस्टिन मॉडल कलेक्टर्स द्वारा ये काफी पसंद किए जा रहे हैं.
4. आईफोन 5 (2012: स्टीव जॉब्स का आखिरी विजन)
स्टेटस: ऐतिहासिक मॉडल
अनुमानित रिसेल प्राइस: ₹10,000 से ₹35,000 रुपये
आईफोन 5 वह आखिरी डिवाइस है जिसे डिजाइन करने में स्टीव जॉब्स का हाथ था. हालांकि, यह बहुत दुर्लभ नहीं है, लेकिन यह इमोशनल वैल्यू रखता है. इसके लिए कलेक्टर काफी ज्यादा कीमत चुका सकते हैं.
5. आईफोन एसई (पहली जनरेशन से 2016 तक)
स्टेटस: कल्ट क्लासिक
अनुमानित रिसेल प्राइस: ₹7,000 से ₹25,000 रुपये
यह बेहद ही कॉम्पैक्ट और पावरफुल है. यह आईफोन 5एस की याद दिलाता है. अगर यह सीलबंद या अच्छे स्टेटस में है, तो अगले कुछ सालों में इसकी कीमत बढ़ सकती है, इसलिए अगर आपके पास यह यूनिट है, तो इसे संभाल कर रखें.
Also Read
- वैज्ञानिकों ने कर दी क्रांति, 2D सामग्री से बनाया दुनिया का पहला सिलिकॉन फ्री कम्प्यूटर, जानें क्या हैं इसके मायने?
- Meta privacy: आपकी हर फोटो पर मेटा की नजर! फेसबुक कर रहा तस्वीरों को स्कैन, जानिए कैसे बचें
- iPhone 15, सैमसंग गैलेक्सी S25 समेत कई स्मार्टफोन्स और टेबलेट पर यहां मिल रहा सबसे तगड़ा डिस्काउंट, होगी हजारों की बचत