Year Ender 2025

Nothing Phone (2a) Plus की पहली सेल आज, 2000 रुपये कम में खरीदें फोन

Nothing Phone 2a Plus को भारत में आज सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इसे 25,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकेगा.इसे फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्‍स और अन्‍य रिटेल पार्टनर्स के जरिए खरीदा जा सकेगा. इस फोन के साथ पहली सेल में क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं, चलिए जानते हैं. 

Nothing
India Daily Live

Nothing Phone 2a Plus First Sale: Nothing आज दोपहर 12 बजे से अपने नए स्‍मार्टफोन Phone (2a) Plus की सेल शुरू करने जा रहा है. इस फोन में मीडियाटेक डायमेनसिटी 7350 प्रो 5जी प्रोसेसर, 6.7 इंच FHD+ एमोलेड डिस्‍प्‍ले, एंड्रॉयड 14, 5000 एमएएच बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस फोन की परफॉर्मेंस भी बेहद ही दमदार बताई जा रही है. इसकी शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है. चलिए जानते हैं कि पहली सेल में इसे कितनी कीमत में खरीदा जा सकेगा.  

Phone (2a) Plus को ग्रे और ब्‍लैक कलर में खरीदा जा सकेगा. इसे दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. इसका पहला वेरिएंट 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 27,999 रुपये है. कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 25,999 रुपये रह जाएगी. वहीं, दूसरा वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्‍टोरेज से लैस है जिसकी कीमत 29,999 रुपये है. कुछ चुनिंदा बैंक कार्ड पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके बाद इसकी कीमत 27,999 रुपये रह जाएगी. यह फोन भारत में फ्लिपकार्ट, क्रोमा, विजय सेल्‍स और अन्‍य रिटेल पार्टनर्स पर उपलब्ध कराया जाएगा. 

Phone (2a) Plus की कीमत: 

यह एंड्रॉइड 14 आधारित नथिंग ओएस 2.6 पर काम करता है. इसमें 6.7 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2412 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जिसमें 120 हर्ट्ज तक रिफ्रेश रेट उपलब्ध है. यह फोन ऑक्टा-कोर 4एनएम मीडियाटेक डाइमेंशन 7350 प्रो 5जी प्रोसेसर से लैस है. फोन में 12 जीबी तक की रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसमें 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. 

कैमरे की बात करें तो Nothing Phone 2a Plus में डुअल कैमरा सेटअप है. इसमें f/1.88 अपर्चर, 10x डिजिटल जूम, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 50 मेगापिक्सल का सैमसंग GN9 1/1.57-इंच का प्राइमरी सेंसर है. सेकेंडरी 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 1/2.76-इंच सेंसर है. फोन में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग JN1 सेल्फी शूटर है. यह फोन IP54-रेटेड डस्ट और वाटर-रेसिस्टेंट है.