menu-icon
India Daily
share--v1

MWC 2024: आ गया रोबोट डॉग, आपके कहने पर करेगा हर काम, देखें फर्स्ट लुक

MWC 2024: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में स्मार्टफोन से अलग भी कुछ प्रोडक्ट लॉन्च किए गए हैं जो स्मार्ट वर्ल्ड को औॅर आगे ले जाते हैं. चलिए जानते हैं टेक्नो और सैमसंग के ये नए इनोवेशन.

auth-image
India Daily Live
Tecno Dynamic 1 Robot Dog

MWC 2024: मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) चल रहा है. इसके पहले दिन स्मार्टफोन और लैपटॉप से अलग कुछ प्रोडक्ट पेश किए गए हैं. यहां हम इन्हीं के बारे में बता करेंगे. Tecno Pocket Go के साथ AR ग्लासेज, Dynamic 1 Robot Dog को पेश किया गया है. वहीं, Samsung Galaxy Ring को भी दिखाया गया है. ये सभी स्मार्ट एज के स्मार्ट प्रोडक्ट हैं. इनमें क्या-क्या फीचर्स दिए गए हैं, चलिए जानते हैं. 

Tecno Pocket Go: इसे लेकर दावा किया गया है कि यह दुनिया का पहला विंडोज आधारित AR गेमिंग किट है. यह 6D इमर्सिव गेमिंग एक्सपीरियंस उपलब्ध कराता है. इसमें AMD Ryzen 7 8840HS प्रोसेसर के साथ 16 जीबी की रैम दी गई है. साथ ही 1TB की SSD स्टोरेज दी गई है. इसमें 50Wh की बैटरी दी गई है. 

Pocket Go कंसोल की बाप करें यह AR हेडसेट के साथ आता है. इसे AR Pocket Vision का नाम दिया गया है. इसमें 0.71 इंच माइक्रो-OLED स्क्रीन दी गई है जो करीब-करीब 215 इंच टीवी स्क्रीन (6 मीटर दूरी से) के बराबर है. Tecno Pocket Go के साथ Tecno Smart Box भी आता है. 

Tecno Dynamic 1 Robot Dog: यह एक AI रोबोट डॉग है. इसमें 15000mAh की बैटरी दी गई है. यह स्मार्टफोन्स, रिमोट कंट्रोल्स और वॉयस कमांड्स की अनुमति के साथ आता है. यह ऑक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है. यह बाइनोकुलर और इंफ्रारेड सेंसर के साथ आता है. यह कई फिजिकल टास्क आसानी से कर सकता है. कहा गया है कि यह जर्मन शैफर्ड से इंस्पायर्ड है. 

ये सीढ़ियां चढ़ सकता है. आपसे हाथ मिला सकता है. वॉयस कमांड पर काम करता है. इसमें 4 माइक्रोफोन दिए गए हैं जिसके जरिए आप वॉयस कमांड दे सकते हैं. इसे वाई-फाई और ब्लूटूथ से कनेक्ट किया जा सकता है. 

Samsung Galaxy Ring: अपने गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में Samsung ने गैलेक्सी रिंग के बारे में बताया था. यह तीन कलर ऑप्शन में आती है. इसमें कई हेल्थ ट्रैकिंग फीचर दिए गए हैं. इसमें 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 (ब्लड ऑक्सीजन) सेंसर, स्लीप मॉनिटरिंग ट्रैकर, फिटनेस कैपेबिलिटीज फीचर दिए गए हैं. इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है.