आज से ही शुरू कर दें ये 7 काम, कभी नहीं होगा फोन हैक!


मैलवेयर अटैक

    हाल ही में डिवाइसेज पर मैलवेयर अटैक बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं.

Credit: Canva

चुराते हैं डाटा

    डिवाइस में इंस्टॉल होने के बाद ये यूजर्स का डाटा चुराते हैं.

Credit: Canva

ऐसे बचें

    7 टिप्स को फॉलो कर आप इस तरह के मामलों से बच सकते हैं.

Credit: Canva

सॉफ्टवेयर अपडेट

    आपको हमेशा अपने कंप्यूटर या फोन में सॉफ्टवेयर को अपडेट रखना होगा.

Credit: Canva

लिंक

    किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले उसके बारे अच्छे से जांच कर लें.

Credit: Canva

इमेल

    किसी भी इमेल या इमेज को तभी खोलें जब आपको यह पूरी तरह से सुरक्षित लगे.

Credit: Canva

पॉप-अप

    गलती से भी किसी ऐसे पॉप-अप पर क्लिक न करें जो आपको सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए कहे.

Credit: Canva

फाइल शेयरिंग

    अपनी फाइल शेयरिंग को लिमिट कर दें. इससे कोई मैलवेयर फाइल शेयर नहीं कर पाएगा.

Credit: Canva

थर्ड पार्टी ऐप

    किसी भी थर्ड पार्टी ऐप से कुछ डाउनलोड न करें.

Credit: Canva

एंटीवायरस

    अपने कंप्यूटर में हमेशा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर इंस्टॉल्ड रखें.

Credit: Canva
More Stories