menu-icon
India Daily
share--v1

18 हजार तक कम हुई Motorola के फोल्डेबल फोन्स की कीमत, जानें अब कितने में मिलेगा फोन

Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 को अब आप कम कीमत में खरीद सकते हैं. इनकी कीमत को कितना कम किया गया है, चलिए जानते हैं. 

auth-image
Shilpa Srivastava
Motorola Razr 40 Ultra and Razr 40 Price Cut

हाइलाइट्स

  • Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 में कटौती
  • अब कम कीमत में खरीद पाएंगे फोल्डेबल फोन्स

Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 की कीमत को भारत में कम कर दिया गया है. इन फोन्स की कीमत में 10,000 रुपये की कटौती की दी गई है. नई कीमत जानने से पहले बता दें कि Razr 40 Ultra स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर पर काम करता है. वहीं, Razr 40 स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर पर काम करता है. इनमें 6.9 इंच का OLED LTPO इनर डिस्प्ले दिया गया है. चलिए जानते हैं मोटोरोला के इन फोन्स की नई कीमत.

Motorola Razr 40 Ultra, Razr 40 की कीमत: 
Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 की कीमतों में 18,000 रुपये की कटौती की गई है. Razr 40 Ultra को अब 89,999 रुपये के बजाय 72,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. वहीं, Razr 40 की बात करें तो इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 रुपये के बजाय 44,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. 

Razr 40 Ultra मॉडल इनफिनिट ब्लैक और वीवा मैजेंटा कलर में खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा Razr 40 को सेज ग्रीन, समर लिलैक और वेनिला क्रीम कलर में खरीदा जा सकेगा।

Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 के फीचर्स:
Motorola Razr 40 Ultra और Razr 40 दोनों एंड्रॉइड 13 पर काम करते हैं. Ultra मॉडल में 165Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच FHD+ फोल्डेबल pOLED डिस्प्ले दिया गया है. वहीं, 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 3.6 इंच (1056x1066 पिक्सल) pOLED एक्सटर्नल पैनल दिया गया है. Razr 40 की बात करें इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.9 इंच FHD+ pOLED मेन डिस्प्ले और 1.5 इंच OLED एक्सटर्नल डिस्प्ले दिया गया है. 

Motorola Razr 40 Ultra में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है. वहीं, Razr 40 में स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है. दोनों ही फोन्स में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. Ultra में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. Razr 40 में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है. दोनों फोन्स में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. 

Motorola Razr 40 Ultra में 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 5W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3800mAh की बैटरी दी गई है. Razr 40 में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 4200mAh की बैटरी है.