menu-icon
India Daily

Moto G35 5G India Launch: मात्र 9,999 रुपये में लॉन्च हुआ Moto G35 5G, डिस्प्ले से कैमरा तक हर फीचर में है बेस्ट

Moto G35 5G India Launch: भारतीय मार्केट में Moto G35 5G को लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो इसे एक ओवरऑल पैकेज बनाते हैं. इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम है. इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक यहां जानें सभी डिटेल्स.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Moto G35 5G India Launch
Courtesy: Moto

Moto G35 5G India Launch: Moto G35 5G को भारत में लॉन्च किया गया. यह फोन यूनिसॉक टी760 चिपसेट से लैस है जिसे 4 जीबी रैम के साथ पेयर किया गया है. धूल और छींटों से बचाव के लिए IP52 रेटिंग दी गई है. साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा यूनिट और 16 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है. इसमें 6.72 इंच की फुल-एचडी+ एलसीडी स्क्रीन दी गई है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन उपलब्ध है. इस फोन की कीमत से लेकर फीचर्स तक यहां जानें सभी कुछ.

Moto G35 5G की कीमत: इस फोन को एक ही वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है. इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है. इसे Flipkart और आधिकारिक Motorola India स्टोर के जरिए खरीदा जा सकेगा. इस फोन को गुआवा रेड, लीफ ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलरवे में पेश किया गया है.

Moto G35 5G के फीचर्स:

Moto G35 5G में 6.7 इंच की फुल-एचडी+ स्क्रीन है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1000 निट्स पीक ब्राइटनेस लेवल और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है. यह विजन बूस्टर और नाइट विजन मोड के लिए सपोर्ट के साथ आता है. यह फोन यूनिसॉक टी760 चिपसेट से लैस है. इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर आधारित हेलो यूआई स्किन पर काम करात है. 

Moto G35 5G में ड्यूल रियर कैमरा यूनिट है जिसमें 50 मेगापिक्सल का क्वाड-पिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर और अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस वाला 8 मेगापिक्सल सेंसर शामिल है. फ्रंट कैमरे में 16 मेगापिक्सल का सेंसर है. इसमें डॉल्बी एटमॉस-सपोर्टेड स्टीरियो स्पीकर शामिल किए हैं. इसमें धूल और छींटों से बचाव के लिए IP52-रेटेड बिल्ड है और यह वीगन लेदर फिनिश के साथ आता है. यह फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. 

इसमें 20W वायर्ड चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है. कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में 5G,ड्यूल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोना, गैलीलियो, 3.5mm ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं.