AQI

Meta के इम्प्लॉय ने बीवी के साथ शेयर की कंपनी की बात तो गंवानी पड़ी नौकरी, LinkedIn पर पोस्ट कर खोली 'टॉक्सिक' वर्कप्लेस की पोल

एक पूर्व मेटा कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि उसे अपनी पत्नी के साथ कंपनी से जुड़ी एक सार्वजनिक जानकारी साझा करने के कारण नौकरी से हटा दिया गया. यह घटना कार्यस्थल की गोपनीयता और व्यक्तिगत संबंधों के बीच टकराव को उजागर करती है.

Social Media
Ritu Sharma

Meta Employee Dismissal: मेटा (Meta) ने एक कर्मचारी को कंपनी की पहले से सार्वजनिक जानकारी अपनी पत्नी के साथ साझा करने के कारण नौकरी से निकाल दिया. यह घटना मेटा की सूचना-साझाकरण नीतियों के सख्त प्रवर्तन को दर्शाती है.

बता दें कि रिले बर्टन जो खुद को 'पूर्व मेटा स्टाफ सॉफ्टवेयर इंजीनियर' के रूप में पहचानते हैं, अपनी बर्खास्तगी को ''अविश्वसनीय रूप से दुखद, भयानक और मूर्खतापूर्ण'' बताया. उन्होंने बताया कि मेटा में कई कर्मचारियों को इसी तरह संदेहास्पद परिस्थितियों में बर्खास्त किया गया है. 

क्या था मामला?

वहीं 14 जनवरी को मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी के आंतरिक संचार मंच 'वर्कप्लेस' पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें कर्मचारियों के लिए कड़ी प्रदर्शन समीक्षा की रूपरेखा दी गई थी. यह जानकारी पहले ही लीक होकर बिजनेस इनसाइडर और द वर्ज जैसी वेबसाइटों पर प्रकाशित हो चुकी थी. हालांकि, बर्टन ने अपनी पत्नी को यह जानकारी साझा की, जिसके चलते उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया.

बताते चले कि बर्टन ने स्पष्ट किया, ''मैंने इसे प्रेस को लीक नहीं किया, लेकिन मैंने अपनी पत्नी को यह जानकारी भेजी, जो पहले से ही सार्वजनिक थी. यदि वह इसे मेरे कंधे पर बैठकर पढ़ती या अपने फोन से फोटो लेती, तो मुझे सजा नहीं मिलती.''

समाप्ति का संदिग्ध समय

बर्टन का दावा है कि उन्हें उनके प्रदर्शन-आधारित बोनस से ठीक एक दिन पहले निकाला गया. उन्होंने कहा, "मुझे पिछले वर्ष के लिए 'अपेक्षाओं से अधिक' (Exceeds Expectations) रेटिंग मिली थी. लेकिन मेरी सेवा समाप्ति की तिथि ठीक उस दिन थी, जब मुझे बोनस मिलना था."

सैकड़ों कर्मचारी हो चुके हैं प्रभावित

बर्टन ने आरोप लगाया कि उनके अलावा कई अन्य कर्मचारियों को भी इसी तरह बर्खास्त किया गया. कुछ कर्मचारियों को तो अपने व्यक्तिगत नोट्स ऐप में कंपनी की जानकारी सहेजने के कारण ही नौकरी से निकाल दिया गया. उन्होंने कहा, "ऐसे कर्मचारी भी थे, जिन्होंने आंतरिक जानकारी को ऐप्पल नोट्स में सेव किया, जो iCloud से सिंक हो जाता है, और इसी वजह से उन्हें भी निकाल दिया गया."

मेटा की आई रिएक्शन

बहरहाल, मेटा ने इस मामले पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. हालांकि, कंपनी के प्रवक्ता डेव अर्नोल्ड ने द वर्ज से कहा, ''हम आंतरिक जानकारी के लीक को गंभीरता से लेते हैं और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई जारी रखेंगे.''