Jio से Airtel और BSNL तक, सभी ने लॉन्च किए नए वॉइस कॉलिंग प्लान्स, जानें कौन दे रहा है सबसे सस्ता
Voice Calling Plans: अगर आप केवल कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा चाहते हैं और महंगे डाटा प्लान्स से बचना चाहते हैं, तो ये प्लान्स आपके लिए सही ऑप्शन रहेंगे. हर कंपनी ने अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ये प्लान्स लॉन्च किए हैं.
Voice Calling Plans: टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिया है कि वे अपने यूजर्स के लिए केवल कॉलिंग और एसएमएस वाले प्लान्स लॉन्च करें. इसका उद्देश्य यह है कि यूजर्स को इंटरनेट डाटा वाले महंगे प्लान खरीदने के लिए मजबूर न होना पड़े. इस गाइडलाइन्स का पालन करते हुए जियो, एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया और BSNL ने खास कॉलिंग प्लान्स पेश किए हैं. आइए जानते हैं इन प्लान्स की डिटेल्स.
अगर आप केवल कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा चाहते हैं और महंगे डाटा प्लान्स से बचना चाहते हैं, तो ये प्लान्स आपके लिए सही ऑप्शन रहेंगे. हर कंपनी ने अपने ग्राहकों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए ये प्लान्स लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स को चुनन से पहले उनकी वैधता, कीमत और बेनिफिट्स की तुलना जरूर करें जिससे आपको अपनी जरूरत के हिसाब से सबसे बेहतर प्लान मिल सके.
जियो के वॉयस कॉलिंग और एसएमएस प्लान्स:
458 रुपये वाला प्लान
-
वैलिडिटी: 84 दिन
-
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
-
1000 एसएमएस
-
JioTV, JioCloud और JioCinema का एक्सेस
-
JioCinema प्रीमियम सब्सक्रिप्शन इसमें शामिल नहीं है.
1958 रुपये वाला प्लान
-
वैलिडिटी: 365 दिन (1 साल)
-
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
-
3600 एसएमएस
-
JioTV, JioCloud और JioCinema का एक्सेस
नोट: यह प्लान 1899 रुपये के पुराने प्लान को रिप्लेस करता है. पुराने प्लान में 336 दिनों की वैलिडिटी और 24GB डाटा मिलता था.
एयरटेल के वॉयस कॉलिंग और एसएमएस प्लान्स:
499 रुपये वाला प्लान
-
वैलिडिटी: 84 दिन
-
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
-
900 एसएमएस
-
3 महीने की Apollo 24/7 सर्किल मेंबरशिप
-
फ्री हैलो ट्यून
1959 रुपये वाला प्लान
-
वैलिडिटी: 365 दिन (1 साल)
-
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
-
3600 एसएमएस
-
3 महीने की Apollo 24/7 सर्किल मेंबरशिप
-
फ्री हैलो ट्यून
वोडाफोन-आइडिया (वीआई) का वॉयस कॉलिंग प्लान
1460 रुपये वाला प्लान
-
वैलिडिटी: 270 दिन (9 महीने)
-
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
-
100 एसएमएस
-
नोट: इस प्लान के साथ कोई एडिशनल बेनिफिट्स नहीं दिए जा रहे हैं.
BSNL के वॉयस कॉलिंग और एसएमएस प्लान्स
439 रुपये वाला प्लान
-
वैलिडिटी: 90 दिन (3 महीने)
-
अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
-
300 एसएमएस
-
खास बात: BSNL ने यह प्लान सबसे किफायती कीमत पर लॉन्च किया है.