iTel S9 Pro Launch Price Sale: iTel ने ऑडियो सेगमेंट में एक नया प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. iTel S9 Pro TWS ईयरफोन को भारत में किफायती रेंज में लॉन्च किया गया है. कंपनी के अनुसार, इसमें लॉन्ग-लास्टिंग बैटरी, ENC, इन-ईयर डिटेक्शन समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. कंपनी ने दावा किया है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 40 घंटे तक साथ दे सकती है.
iTel S9 Pro की कीमत की बात करें तो इस 799 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे नेबुला ब्लैक और डार्क ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा. इसे ऑफलाइन रिटेलर्स से खरीदा जा सकेगा. चलिए जानते हैं इसके फीचर्स.
iTel S9 Pro के फीचर्स:
इसमें ड्यूल टोन इन-ईयर डिजाइन दिया गया है. इसके साथ ही सिलिकॉन ईयर टिप्स दिए गए हैं जो काफी कंफर्टेबल हैं. ब्लैक ईयरफोन्स के साथ ब्लू टिप्स और ब्लू वेरिएंट के साथ ग्रीन टिप्स दिए जाएंगे. इनके स्टेम्स पर ट्रांसपेरेंट पैनल दिया गया है. यह IPX5 वॉटर-रेस्सिटेंट है. ऐसे में इसे जिम करते समय या फिर एक्सरसाइज करते समय इस्तेमाल किया जा सकता है. पसीना या पानी लगने से यह खराब नहीं होंगे. इसमें टच फंक्शन दिए गए हैं.
ऑडियो की बात करें तो iTel S9 Pro में 10mm बास बूस्ट ड्राइवर दिए गए हैं जो इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस उपलब्ध कराते हैं. इनमें दो माइक और AI ENC दिया गया है जिससे क्रिस्टल क्लियर वॉयस मिलती है. इसकी लो लैटेंसी 45ms तक है. इसमें इन-ईयर डिटेक्शन और वॉयस एक्टिवेशन दिया गया है.
iTel S9 Pro में 400mAh की बैटरी दी गई है. हर ईयरबड में 40mAh की बैटरी दी गई है. एक बार के चार्ज में 40 घंटे तक का बैकअप मिलता है. इसमें यूएसबी-सी पोर्ट दिया गया है जो 10 मिनट की चार्जिंग में 100 मिनट तक चलता है. ये TWS ईयरफोन्स ब्लूटूथ 5.3 सपोर्ट के साथ आता है.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!