menu-icon
India Daily

1099 रुपये में लॉन्च हुए कंपनी के पहले ओपन-ईयर हेडसेट Itel Roar 75, जानें फीचर्स

Itel Roar 75 को भारत में 1,099 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह ओपन-ईयर हेडसेट है जिसमें 13 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देने का दावा किया गया है.

Shilpa Srivastava
1099 रुपये में लॉन्च हुए कंपनी के पहले ओपन-ईयर हेडसेट Itel Roar 75, जानें फीचर्स

हाइलाइट्स

  • Itel Roar 75 ओपन-ईयर हेडसेट हुआ लॉन्च
  • ईयरबड की कीमत 1,099 रुपये

Itel Roar 75 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. यह कंपनी का पहला ओपन-ईयर हेडसेट है. यह बेहद ही हल्का है. इसका टाइटेनियम मेटल स्केलेटन इसे बेहद ही ड्यूरेबल बनाता है. इस हेडफोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. इसमें 75mAh की बैटरी दी गई है. फोन को एक बार चार्ज करने पर 13 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम देने का दावा किया गया है. यह 14.2 मिमी बेस बूस्ट ड्राइवर और क्लियर ऑडियो कॉल के लिए एनवायरोमेंटल नॉइस कैंसिलेशन सपोर्ट के साथ आता है. 

Itel Roar 75 की कीमत:
इसे एक ही ब्लू कलर में खरीदा जा सकेगा. इस ओपन-ईयर हेडफोन की कीमत 1,099 रुपये है. इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदा जा सकेगा. 

Itel Roar 75 के फीचर्स:
इन ईयरबड्स में एनवायरोमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) सपोर्ट दिया गया है. यह सराउंड साउंड के साथ आता है. इसमें नॉन-ENC के मुकाबले बाहर की आवाज काफी कम आती है. बैटरी की बात करें तो इसमें 75mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 14.2mm का बड़ा बेस बूस्ट ड्राइवर दिया गया है. इन ओपन-ईयर हेडफोन में यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है. इसमें फ्लैक्सिबल टाइटेनियम मेटल स्केलेटन है. लेकिन इसमें मैग्नेट कनेक्ट नहीं दिया गया है. इसका वजन 11 ग्राम है. 

कंपनी के अनुसार, इस हेडसेट में 45ms लो लैटेंसी गेमिंग मोड भी दिया गया है. Itel Roar 75 में 10 मीटर की रेंज दी गई है. इसके साथ ही ब्लूटूथ 5.2 कनेक्टिविटी का सपोर्ट दिया गया है. यह ड्यूल डिवाइस पेयरिंग की सुविधा के साथ आता है. इसका सीधा मतलब यह है कि इसे एक समय में एक से ज्यादा डिवाइस के साथ पेयर किया जा सकता है. इसे आसानी से स्मार्टफोन और लैपटॉप के साथ कनेक्ट किया जा सकता है. यह स्प्लैश रेजिस्टेंस के लिए IPX5 रेटिंग के साथ आता है.