इससे सस्ता कुछ नहीं! 3 हजार वाले Redmi Buds 4 Active मात्र 1399 रुपये में
Shilpa Srivastava
21 Dec 2023
Xiaomi Christmas Sale
शाओमी की क्रिसमस सेल में यूजर्स को एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है.
ईयरबड्स पर भी सेल
कंपनी के लेटेस्ट ईयरबड्स को भी सेल में उपलब्ध कराया गया है.
Redmi Buds 4 Active पर डिस्काउंट:
रेडमी बड्स 4 एक्टिव को 2,999 रुपये के बजाय 1,399 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
कितने कलर्स में है उपलब्ध:
Redmi Buds 4 Active को एयर व्हाइट और बेस ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है.
Redmi Buds 4 Active फीचर्स:
इसका ड्राइवर साइज 12mm है. इसके साथ ENC (एनवायरोमेंटल नॉइस कैंसिलेशन) फीचर दिया गया है.
IP रेटिंग
इनके साथ IPX4 रेटिंग दी गई है जो इसे स्वेट और स्पलैश प्रूफ बनाता है.
चार्जिंग
यह टाइप-सी पोर्ट के साथ आता है. इसके केस की बैटरी 440mAh है. इसके दोनों बड्स में 34mAh की बैटरी दी गई है.
ब्लूटूथ
यह ब्लूटूथ वर्जन 5.3 वर्जन के साथ आता है. इसे आसानी से फोन से कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें गूगल फास्ट पेयर फीचर भी मौजूद है.
ऐप सपोर्ट
यह ईयरबड्स Xiaomi Earbuds App सपोर्ट के साथ आते हैं.