menu-icon
India Daily

क्या आपका iPhone भी हो रहा है ओवरहीट? इन तरीकों से करें ठीक

iPhone Overheating Tips: आईफोन कभी-कभी ज्यादा गरम हो जाते हैं जिससे फोन इस्तेमाल करने में ज्यादा परेशानी होती है. इससे फोन को नुकसान पहुंच सकता है. चलिए जानते हैं इससे कैसे बच सकते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone Overheating Tips

iPhone Overheating Tips: आईफोन दुनिया के सबसे लोकप्रिय और महंगे स्मार्टफोन्स में से एक है. डिजाइन से परफॉर्मेंस तक, इस फोन में सभी कुछ कमाल का है. किसी भी दूसरे फोन की तरह, आईफोन कभी-कभी ज्यादा गरम हो जाते हैं जिससे फोन इस्तेमाल करने में ज्यादा परेशानी होती है. इससे फोन को नुकसान पहुंच सकता है. लेकिन चिंता की बात नहीं है क्योंकि कुछ टिप्स के जरिए आप आसानी से अपने फोन को ओवरहीट होने से बचा सकते हैं.

1. बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें: आपके आईफोन के गर्म होने का एक बड़ा कारण बैकग्राउंड में बहुत सारे ऐप चलना है. भले ही आप उनका इस्तेमाल न कर रहे हों, फिर भी वे आपके फोन की पावर और प्रोसेसर का इस्तेमाल करते हैं. इसे हटाने के लिए आपको ऊपर की ओर स्वाइप कर उन ऐप्स को बंद करना है जिनका आप इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. इससे आपका फोन ठंडा हो जाएगा और बैटरी भी बचेगी.

2. अपने iPhone को अपडेट रखें: अगर आपका फोन पुराने सॉफ्टवेयर पर चल रहा है, तो हो सकता है कि वह ठीक से काम न करे और ज्यादा गरम हो जाए. एप्पल अक्सर बग को ठीक करने और परफॉरमेंस को बेहतर बनाने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करता है. इसके लिए फोन की सेटिंग्स पर जाएं और फिर जनरल पर टैप कर सॉफ्टवेयर अपडेट करें. फिर लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करें. साथ ही, ऐप स्टोर के जरिए अपने ऐप्स को अपडेट रखें.

3. हैवी गेमिंग या स्ट्रीमिंग से बचें: हाई-ग्राफिक गेम खेलना, लंबे समय तक वीडियो देखना या हैवी ऐप्स का इस्तेमाल करने से आपका आईफोन ज्यादा काम कर सकता है, जिससे यह गर्म हो सकता है. इसे सही करने के लिए गेम या वीडियो के बीच में ब्रेक लें. एक ही समय में बहुत ज्यादा हैवी ऐप्स का इस्तेमाल न करें.

4. अपने iPhone को रीस्टार्ट करें: कभी-कभी, आपके iPhone को बस एक क्विक रिफ्रेश की जरूरत होती है. इसके लिए अपने iPhone को रीस्टार्ट करें. इससे छोटी-मोटी समस्याएं ठीक हो सकती हैं और ओवरहीटिंग कम हो सकती है. ऐसा करने के लिए, पावर बटन को दबाकर रखें और रीस्टार्ट विकल्प का पालन करें.