भारत में जल्द लॉन्च होगा iQOO 15R, ड्यूल कैमरा से होगा लैस; अमेजन पर होगा उपलब्ध

iQOO 15R को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले फोन के कुछ फीचर्स सामने आ गए हैं, चलिए जानते हैं इनके बारे में.

iQOO
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: कंपनी ने मंगलवार को घोषणा कर बताया है कि iQOO 15R जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. उम्मीद की जा रही है कि यह iQOO 15 फैमिली का दूसरा मॉडल होगा, जो नवंबर 2025 में फ्लैगशिप iQOO 15 के लॉन्च के बाद आएगा. इभी तक इस फोन के बारे में कोई जानकारी नहीं बताई है, लेकिन टीजर इमेज से पता चला है कि इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा दिया जा सकता है. इसके साथ ही iQOO 15R में चेकर पैटर्न वाला रियर पैनल भी होगा, यह कन्फर्म हो गया है.

iQOO इंडिया के CEO निपुण मार्या ने एक्स पर एक पोस्ट में iQOO 15R के लॉन्च का टीजर जारी किया गया है. इसी लॉन्च डेट क्या होगी, इसकी जानकारी अभी नहीं दी गई है, लेकिन यह Coming Soon दिखा रहा है. टीजर इमेज के अनुसार, इस फोन में राउंड साइड्स वाला एक टीजर इमेज में एक फ्लोटिंग कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है, जो फ्लैगशिप iQOO 15 जैसा ही लगता है. 

कैसा होगा iQOO 15R का रियर पैनल:

iQOO 15R के रियर पैनल पर मल्टी-टोन फिनिश के साथ चेकर पैटर्न है. यह फोन ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा. पावर और वॉल्यूम बटन के ऊपर और नीचे एंटीना बैंड दिख रहे हैं, जो फ्रेम के राइट साइड दिख रहा है. इसके अलावा, स्मार्टफोन में कर्व्ड कॉर्नर हैं. टीजर के अनुसार, iQOO 15R OriginOS पर काम करेगा. हालांकि, यह कौन-सा वर्जन होगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार, iQOO 15R, iQOO Z11 Turbo का रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है, जो जल्द ही चीन में लॉन्च होने वाला है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 5 चिपसेट दिया जा सकता है. यह प्रोसेसर भारत में OnePlus 15R और आने वाले Motorola Signature में भी दिया जाएगा. 

iQOO Z11 Turbo के फीचर्स: 

चीन में  iQOO Z11 Turbo के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.59 इंच का डिस्प्ले दिए जाने की पुष्टि की गई है. इसमें 200 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी कैमरा होगा. इसके साथ ही यह भी कंफर्म हो गया है कि फोन में मेटल फ्रेम, ग्लास रियर पैनल और राउंड कॉर्नर दिए गए होंगे. iQOO Z11 Turbo में IP68 + IP69-रेटेड डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस और बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए एक अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है.