menu-icon
India Daily

धांसू फीचर्स के साथ भारत आ रहा है iQOO 13, खासियतें देख रह जाएंगे देखते 

iQoo 13 Price in India: iQoo 13 को भारत में लॉन्च किए जाने की तैयारी चल रही है. इस फोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच 2K AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की बात कही गई है. इसके साथ ही फोन की कीमत करीब 55,000 रुपये हो सकती है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
iQoo 13 Price in India
Courtesy: iQOO

iQoo 13 Price in India: iQOO 13 इस साल लॉन्च होने वाले सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन्स में से एक है. इस फोन पर काम किा जा रहा है. हालांकि, इसकी अभी लॉन्च की तारीख घोषणा नहीं की गई है. पिछले साल के iQOO 12 की तरह, iQoo 13 में भी स्नैपड्रैगन चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है. इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच 2K AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की बात कही गई है. इसमें 6150mAh की बैटरी दी जा सकती है. 

लीक रिपोर्ट के अनुसार, iQOO 13 की भारत में लॉन्च की तारीख, कीमत और स्पेसिफिकेशन का सुझाव दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, हैंडसेट को भारत में दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा. इसके 1 दिसंबर से 10 दिसंबर के बीच में लॉन्च होने की उम्मीद है. इसकी कीमत करीब 55,000 रुपये हो सकती है.

iQoo 13 के संभावित फीचर्स: 

iQoo 13 में 2K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिए जाने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 4 SoC पर काम करेगा. वहीं, 16GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज दी जा सकती है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर और 50 मेगापिक्सल का 2x टेलीफोटो कैमरा मौजूद होगा. सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. 

iQoo 13 में अल्ट्रासोनिक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. इसमें मेटल मिडिल फ्रेम दिए जाने की संभावना है. इसमें 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6150mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है. यह फोन वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड बिल्ड के साथ पेश किया जा सकता है. इस फोन का डिजाइन पहले के फोन्स से काफी अलग हो सकता है.