menu-icon
India Daily

अब तक का सबसे पतला iPhone होगा ये मॉडल, डिजाइन के मामले में जोरदार!

iPhone 17 Air: Apple सितंबर में iPhone 17 Air लॉन्च करने की तैयारी में है, जो अब तक का सबसे पतला iPhone होगा. इसकी मोटाई 6.25mm हो सकती है, जो iPhone 16 से 20% पतला है. इसमें 6.6 इंच डिस्प्ले, A19 चिप, 8 जीबी रैम और एक सिंगल रियर कैमरा होगा. कीमत $899 (77,000 रुपये) के आसपास हो सकती है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone 17 Air

iPhone 17 Air: Apple इस साल सितंबर में iPhone 17 Air लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, जो कंपनी का सबसे पतला iPhone मॉडल बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह अब तक का सबसे पतला iPhone होगा और अगर ये खबरें सही साबित हुईं, तो यह उन लोगों के लिए बड़ी बात होगी जो लंबे समय से एक सुपर-स्लिम फोन चाहते थे.

Apple iPhone 17 Air कितना पतला होगा: दक्षिण कोरिया के सिसा जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, Apple iPhone 17 Air की मोटाई सिर्फ 6.25mm करने का टारगेटबना रहा है. तुलना के लिए, iPhone 6, जो अभी तक Apple का सबसे पतला फोन है, उसकी मोटाई 6.9mm है. इसका मतलब है कि iPhone 17 Air, iPhone 16 और iPhone 16 Plus से लगभग 20% पतला होगा और iPhone 16 Pro और Pro Max से करीब 25% पतला होगा. कुछ अफवाहों में तो यह भी कहा गया है कि यह फोन 5mm तक पतला हो सकता है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

अगर ये रिपोर्ट्स सच साबित हुईं, तो Apple का नया डिवाइस iPhone 17 Plus की जगह लेगा और इसकी कीमत iPhone 16 Plus के समान होगी, जिसकी अमेरिका में शुरुआती कीमत $899 (लगभग 77,000 रुपये) है. यूके में इसकी कीमत लगभग £899 (करीब 92,000 रुपये) हो सकती है. हालांकि, आधिकारिक कीमत और भारत में इसकी कीमत लॉन्च के करीब घोषित की जाएगी.

मिलेगा अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन:

इस अल्ट्रा-स्लिम डिजाइन को हासिल करने के लिए कुछ समझौतों की उम्मीद की जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 Air में 6.6 इंच की डिस्प्ले, एक सिंगल रियर कैमरा और Apple का खुद का 5G मॉडम होगा. यह नया A19 चिप और डायनेमिक आइलैंड के साथ आएगा, जो इसके पिछले मॉडलों के जैसा होगा, लेकिन इसमें सिर्फ एक रियर कैमरा होगा, जो Pro मॉडल्स के डुअल या ट्रिपल कैमरा सेटअप से अलग है. फोन में 8GB रैम होगी जिससे Apple के इंटेलिजेंस फीचर्स को बेहतर सपोर्ट मिल सके.

Apple के अलावा Samsung भी अपने अल्ट्रा-पतले डिवाइस Galaxy S25 Slim पर काम कर रहा है, जिसकी मोटाई 6mm के आसपास हो सकती है. इससे 2025 में दोनों टेक दिग्गजों के बीच सबसे पतले हाई-एंड फोन के लिए सीधा कॉम्पेटीशन हो सकता है.