menu-icon
India Daily

सबसे बड़ा डिस्काउंट, ₹64000 से भी ज्यादा तक के डिस्काउंट पर खरीदें iPhone 16!

iPhone 16 Massive Discount: iPhone 16 खरीदने का इससे बेहतर मौका और कोई नहीं है. अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone 16 Massive Discount

iPhone 16 Massive Discount: iPhone 16 128 जीबी का नया मॉडल खरीदने का बेस्ट मौका यही है. इस फोन में 5जी नेटवर्क सपोर्ट, लेटेस्ट ए18 चिपसेट और बेहतर बैटरी लाइफ दी गई है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को पहले से ज्यादा सुरक्षित, बेहतर प्राइवेसी और बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस के साथ बनाया है. अगर आप नया फोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे बेहतर ऑप्शन आपको कहीं नहीं मिलेगा. 

iPhone 16 के डिस्काउंट और ऑफर्स: इस फोन की कीमत 79,900 रुपये है जिसे 8 फीसद डिस्काउंट के साथ 73,500 रुपये में खरीदा जा सकेगा. हर महीने 3,563 रुपये की शुरुआती EMI देकर भी इसे खरीदा जा सकेगा. इसके साथ ही 64,150 तक की एक्सचेंज छूट भी दी जा रही है. वहीं, एक्सिस बैंक और आईसीआईसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. 

iPhone 16 के फीचर्स:

iPhone 16 में एक नई कैमरा कंट्रोल फीचर है, जो आपको कैमरा टूल्स जैसे जूम और डेप्थ ऑफ फील्ड को आसानी से एक्सेस करने में मदद करता है. इससे आप बेहतरीन शॉट्स ले सकते हैं और वो भी रिकार्ड टाइम में. इसके साथ ही, 48 मेगापिक्सल का फ्यूजन कैमरा और 2x ऑप्टिकल- क्वालिटी टेलीफोटो से आप शानदार हाई-रेजोल्यूशन इमेजेज और डिटेल्ड मैक्रो फोटोज ले सकते हैं. 

iPhone 16 में ए18 चिपसेट दिया गया है जिससे बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा. बता दें कि iPhone 15 में दिए गए ए16 बायोनिक चिपसेट के मुकाबले यह दो जनरेशन आगे है. यह फोन को बेहतर पावर एफिशिएंसी के साथ काम करने की क्षमता देती है. एप्पल इंटेलिजेंस सिस्टम आपकी सुरक्षा और प्राइवेसी को सबसे ऊपर रखता है. यह बेहद ही स्मार्ट इंटेलिजेंस सिस्टम है, जो आपकी मदद करता है.