menu-icon
India Daily

अगर गलती से भी कर दिया ये टाइप तो आपका iPhone हो जाएगा क्रैश

iPhone Bug: अगर आपका आईफोन अचानक से क्रैश हो जाए तो आप क्या करेंगे? परेशान तो हो ही जाएंगे. ऐसा ही एक बग आईफोन में देखने को मिला है जिसमें एक स्पेशल अक्षर टाइप करने पर फोन अचानक से क्रैश हो जाता है. चलिए जानते हैं इस नए और अजीब से बग के बारे में बारे में. 

India Daily Live
अगर गलती से भी कर दिया ये टाइप तो आपका iPhone हो जाएगा क्रैश
Courtesy: Canva

iPhone Bug: जरा सोचिए, अगर आपका फोन कुछ टाइप करने से बंद हो जाए, तो क्या होगा? आपको धक्का लगेगा और शायद आप सन्न रह जाएंगे. जाहिर है कि फोन में हमारा सारा डाटा होता है और अगर ऐसा कुछ हो जाए तो कोई भी परेशान हो सकता है. एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें कुछ साइन्स टाइप करने पर आईफोन हैंग या रीबूट हो जा रहा है. 

सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने iOS में एक अजीब से बग का खुलासा किया है जो अक्षरों के एक खास सीक्वेंस में टाइप करने पर आईफोन क्रैश हो जाता है. रिसर्चर्स ने बताया कि स्पॉटलाइट सर्च या ऐप लाइब्रेरी में “”::” के बाद कोई चौथा अक्षर दर्ज करने से डिवाइस फ्रीज हो सकती है या फिर रीबूट भी हो सकता है. हमने इस बग को टेस्ट किया और “”:: इसे टाइप करने से फोन रीबूट हो गया. 

सुरक्षा में कमी नहीं केवल बग है:

यह सिक्योरिटी के लिहाज से खतरनाक नहीं है. यह एक बग है जो मैनुअल रूप से इस तरह के सीक्वेंस को टाइप करने से ट्रिगर हो जाता है. इसे टाइप करने से फोन अपने आप क्रैश हो जाता है और फिर से ऑन भी हो जाता है. वहीं, एक रिपोर्ट के अनुसार, iOS 18 और 18.1 पर, स्पॉटलाइट सर्च कुछ समय के लिए रुक गया, लेकिन पूरी तरह से क्रैश नहीं हुआ.

2015 में भी आया था बग: 

ये नया बग 2015 में iPhones में आए एक पुराने बग की याद दिलाता है. इसे Effective Power बग कहा जाता था. इसके चलते मैसेज ऐप क्रैश हो रही थी. फोन पर एक स्पेशल मैसेज प्राप्त होने पर डिवाइस रिबूट हो जाती थी. 

ऐसा लगता है कि यह बग स्पॉटलाइट सर्च और ऐप लाइब्रेरी में iOS द्वारा कुछ टेक्स्ट स्ट्रिंग को प्रोसेस करने के तरीके जैसा है. यह बग कोई बड़ा सिक्योरिटी खतरा नहीं है. हालांकि, हमें लगता है कि जिन अक्षरों को टाइप कर फोन क्रैश हो रहा है वो कौन ही करता है. ऐप लाइब्रेरी में आप ऐप का नाम लिखकर सर्च करते हैं न कि “”::इसे टाइप कर. माना जा रहा है कि इसके लिए जल्द ही कंपनी सिक्योरिटी फिक्स जारी कर सकती है.