menu-icon
India Daily

हैक हुए Facebook अकाउंट को सही करने का सबसे आसान तरीका जानें यहां

Facebook Account Hacked: अगर आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है और आप इस परेशानी से निजाता पाना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ स्टेप्स की जानकारी दे रहे हैं जिससे आप आसानी से अपने अकाउंट को रिवाइव कर सकते हैं.

auth-image
India Daily Live
Facebook Account Hacked
Courtesy: Facebook

Facebook Account Hacked: अगर आप Facebook का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आज दुनियाभर में हो रहा है और यह लोगों को आपस में जुड़ने का मौका देता है. लेकिन अगर आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो जाए, तो यह चिंता का विषय बन जाता है. खासकर आपकी प्राइवेसी के लिए. साइबर हैकर्स अकाउंट हैक करके आपके दोस्तों और परिवार को धोखा देने या आपकी निजी जानकारी चुराने की कोशिश कर सकते हैं.

कई बार हमारा अकाउंट हैक हो जाता है और हमें पता ही नहीं चलता है. हालांकि, कुछ संकेत जरूर मिलते हैं जिससे यह आपको पता चल जाता है कि अकाउंट हैक हो जाता है. अगर आपको लगता है कि आपका अकाउंट हैक हो गया है, तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

हैक हुए फेसबुक अकाउंट को इस तरह करें ठीक: 

  • सबसे पहले फेसबुक के हेल्प सेंटर पर जाएं. 

  • वहां "Forgotten Password" ऑप्शन का इस्तेमाल करके आप अपना अकाउंट रिकवर कर सकते हैं. 

  • इसके लिए आपको अपना पुराना पासवर्ड डालना होगा और फिर लॉगइन करना होगा.

  • अगर आपके फोन नंबर और ईमेल आईडी दोनों बदल दिए गए हैं और आप अकाउंट रिकवर नहीं कर पा रहे हैं, तो आप facebook.com/login/identify पर जा सकते हैं. 

  • यहां आपको सिक्योरिटी से जुड़े कुछ सवालों के जवाब देने होंगे. हो सकता है कि आपको अपनी पहचान वेरिफाई करने के लिए कोई दस्तावेज भी देना पड़े. 

  • इस प्रोसेस से फेसबुक आपकी पहचान को वेरिफाई करेगा. 

  • आपको आपके अकाउंट को फिर से हासिल करने में मदद करेगा. 

  • इस तरह, कुछ सावधानियों के साथ आप अपने फेसबुक अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं.

इन टिप्स को फॉलो कर आप आसानी से अपने अकाउंट को रिकवर कर पाएंगे. साथ ही अपने अकाउंट पर टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक्टिवेट करें जिससे आप अपने अकाउंट पर एक्स्ट्रा सिक्योरिटी एक्टिवेट कर पाएं.