menu-icon
India Daily

Google Maps Save Money: गाड़ी से घूमने जा रहे हैं तो गूगल मैप्स का ये फीचर जरूर करें ऑन, नहीं देना होगा टोल टैक्स

Google Maps के जरिए आप पैसे बचा सकते हैं. इसके लिए फीचर दिया गया है जो रास्ते से टोल और हाइवे को हटा देगा. चलिए जानते हैं कि इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करना है. 

India Daily Live
Google Maps Save Money

Google Maps Save Money: Google Maps एक ऐसी ऐप है जिसके जरिए आप दुनिया के किसी भी हिस्से में पहुंच सकते हैं. इसमें एक ऐसा फीचर है जिसके जरिए आप आसानी से अपने टोल का पैसा बचा सकते हैं. जी हां, अपनी अगली रोड ट्रिप पर जाते समय इस फीचर का इस्तेमाल जरूर करें. आप मैप में ऐसी सेटिंग कर सकते हैं जिसके जरिए ऐप आपको वही रास्ता दिखाएगी जिसमें टोल और हाइवे नहीं होंगे. इससे पैसे की बचत होगी. यह फीचर आईफोन और एंड्रॉइड में उपलब्ध है. इसे कैसे इस्तेमाल करना है चलिए जानते हैं. 

Google Maps के जरिए टोल्स और हाईवे से कैसे बचें:

बता दें कि Google Maps इस बात को ध्यान रखेगा और अगली जर्नी के समय भी टोल्स और हाइवे को हटाकर ही रास्ता दिखाएगा. हालांकि, अगर आप टोल और हाइवे के साथ ही रास्ता देखना चाहते हैं तो आप दोबारा से ऊपर वाले स्टेप्स को फॉलो कर ऑप्शन्स को अनटॉगल करना होगा. टोल्स को हटाने से आपके पैसे बच जाएंगे. यह फीचर उन लोगों के लिए एकदम सही है जो लगातार ट्रैवल करते हैं. हालांकि, एक ही ड्रॉबैक रहेगा कि इससे आपका ट्रैवल टाइम बढ़ जाएगा. लेकिन ट्रैवल टाइम बढ़ने से अगर आपका पैसा बच जाता है तो क्या ही बुरा है.