गलती से टूट गई है iPhone स्क्रीन? रिपेयर कराने में लगेगा हजारों का फटका; यहा जानें कॉस्ट

अगर आपके आईफोन की स्क्रीन टूट गई है तो आपको यह पता होना जरूरी है कि आपको इसे बनवाने के लिए कितने पैसे देने होंगे.

Freepik
Shilpa Srivastava

नई दिल्ली: जरा सोचिए, आप आईफोन इस्तेमाल कर रहे हों और वो अचानक हाथ से गिर जाए, तो क्या होगा. यह तो आप जानते ही हैं कि आईफोन एक प्रीमियम हैंडसेट है, ऐसे में इसका अचानक से गिर जाना आपको कितना नुकसान पहुंचा सकता है. स्क्रीन का टूटना कई लोगों की पूरी सैलरी भी खा सकता है. टूटी हुई या चकनाचूर डिस्प्ले न सिर्फ आपको परेशान करती है, बल्कि यह आपकी रीसेल वैल्यू पर भी बहुत असर डालती है. 

Apple अपने ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर ऑफिशियल डिस्प्ले रिप्लेसमेंट की सुविधा देता है, लेकिन ये रिपेयर सस्ते नहीं होते. इनके लिए आपको अच्छी-खासी कीमत देनी पड़ती है. अगर आपके साथ भी यही परेशानी है, तो यहां हम आपको आईफोन डिस्प्ले को रिपेयर करने की कॉस्ट के बारे में बता रहे हैं. 

AppleCare पर स्क्रीन रिप्लेसमेंट के लिए कितना पेमेंट करना होगा?

आपको कितना पेमेंट करना होगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप कौन-सा iPhone इस्तेमाल कर रहे हैं. एक और सवाल भी है कि क्या आपके पास AppleCare+ है. साथ ही, यह भी कि नुकसान सिर्फ स्क्रीन का है या कुछ और भी है.

AppleCare+ के बिना iPhone स्क्रीन रिप्लेसमेंट:

अगर आपके पास AppleCare+ नहीं है तो आपको अच्छी खासी कीमत चुकानी होगी, स्क्रीन रिप्लेसमेंट की. सबसे अहम बात की इन कीमतों में ऑफिशियल Apple OLED डिस्प्ले शामिल हैं. इसलिए आपको ओरिजिनल क्वालिटी, ट्रू टोन और वारंटी भी दी जाती है. 

  • Apple iPhone 15 / 15 Plus: 28,000 रुपये से 33,000 रुपये 

  • Apple iPhone 15 Pro / Pro Max: 33,000 रुपये से 38,000 रुपये 

  • Apple iPhone 14 / 14 Plus: 26,000 रुपये से  30,000 रुपये 

  • Apple iPhone 14 Pro / Pro Max: 31,000 रुपये से  35,000 रुपये 

  • Apple iPhone 13 सीरीज़: 22,000 रुपये से 29,000 रुपये 

  • Apple iPhone 12 सीरीज़: 20,000 रुपये से 26,000 रुपये 

  • Apple iPhone SE (थर्ड जनरेशन): 12,000 रुपये से 15,000 रुपये 

AppleCare+ के साथ रिप्लेसमेंट की कीमत:

अगर आपके पास AppleCare+ है, तो आपका काफी पैसा बच सकता है. आपको ज्यादा नहीं बल्कि 2,500 से  3,000 खर्च करने होंगे. AppleCare+ आपको हर साल दो एक्सीडेंटल डैमेज रिपेयर की सुविधा देता है. साथ ही ओरिजिनल पार्ट्स और ऑथराइज्ड टेक्नीशियन के साथ ही सुविधा मिलेगी. 

iPhone की स्क्रीन गलती से टूटने पर क्या करें: 

Apple ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर जाए. इसके अलावा आप Apple Store ऑनलाइन के जरिए सपोर्ट बुक करें. इसके साथ ही आपको लोकल रिपेयर शॉप पर नहीं जाना है. अगर आप ऐसा करते हैं तो वारंटी, फेसआईडी, डिस्प्ले क्वालिटी, ब्राइटनेस और ट्रू टोन पर असर पड़ेगा.