AI टूल ने नाजी सोल्जर्स की तस्वीर बनाई, अब Google ने लगाई रोक
Google Gemini AI Tool: गूगल ने बयान जारी कर कहा है कि वह अपने एआई टूल जेमिनी के इमेज जनरेटिव फीचर को कुछ समय के लिए बंद कर रही है. इसमें आ रही प्रॉबलम्स को डिटेक्ट करने के बाद इसे रिलॉन्च किया जाएगा.
Google Gemini AI Tool: दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने गुरुवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह अपने एआई टूल जेमिनी में संशोधन करेगा. कंपनी ने कहा कि यूजर एआई टूल जेमिनी के इस्तेमाल कर इमेज जनरेट नहीं कर सकेंगे. गूगल का ताजा बयान नाजी सैनिकों को विविध जातीय समूह को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दर्शाने के बाद सामने आया है. यह इमेज गूगल के नए एआई टूल जेमिनी के इस्तेमाल से बनाई गई थीं.
गूगल ने इसी माह ही अपने एआई टूल बार्ड की न्यू ब्रांडिंग करते हुए जेमिनी नाम रखा था. गूगल ने अपने ताजा बयान में कहा कि वह इमेज जनरेशन फीचर में आई समस्या को डिटेक्ट करने की कोशिश कर रहा है. कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम फिलहाल जेमिनी एआई टूल के इमेज जनरेशन फीचर को क्लोज कर रहे हैं. हम इसे जल्द ही डेवलेप्ड और इंप्रूव्ड फीचर के साथ लॉन्च करेंगे.
रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जॉन एल नाम के यूजर ने कहा कि उसने जेमिनी को 1943 के नाजी सैनिकों की इमेज जनरेट करने का प्रांप्ट दिया. जेमिनी ने नाजी सैनिकों की अलग अलग तस्वीरें बनाई. बनाई गई तस्वीरों में नाजी सैनिकों को एक काली, एक सफेद और दो रंगीन महिलाओं की फोटो में दर्शाया गया. गूगल के एआई परिणाम हैरान करने वाले थे. गूगल की एआई परिणामों में नस्लीय पूर्वाग्रह को कायम रखने और उसमें बदलाव न करने पर काफी आलोचना हो रही है.
गूगल की एआई बोर्डिंग उतार-चढ़ाव भरी
टेक कंपनियां सर्च इंजन से लेकर स्मार्टफोन कैमरे तक हर चीज के लिए एआई को भविष्य के रूप में देखती हैं. बड़ी तकनीकी कंपनियों पर अक्सर एआई उत्पादों को उचित परीक्षण से पहले ही बाजार में उतारने का आरोप लगाया जाता रहा है. गूगल का एआई लॉन्चिंग का इतिहास काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा है.