गर्मी के मौसम में सिर्फ AC-Mobile ही नहीं बल्कि इन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के भी उड़ सकते हैं परखच्चे!

Electric Gadgets Blast: इस गर्मी में सिर्फ एसी और फोन के ब्लास्ट होने का ही खतरा नहीं है बल्कि कई और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स हैं जो गर्मी सहन करने में कमजोर पड़ सकते हैं. चलिए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स के बारे में. 

Imran Khan claims
Social Media

Electronic Gadgets Blast: गर्मी का पारा लगातार बढ़ रहा है. इतनी गर्मी में न तो इंसान चल पा रहा है और न ही डिवाइसेज. भीषण गर्मी के चलते एसी और फोन में ब्लास्ट होने की कई खबरें सामने आई हैं. लेकिन सिर्फ फोन और एसी ही नहीं बल्कि ये गर्मी दूसरी डिवाइसेज पर भी भारी पड़ सकती है. यहां हम आपको कुछ ऐसे ही इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के बारे में बता रहे हैं जो इस गर्मी में ब्लास्ट हो सकते हैं. 

एयर कंडीशनर: कई ऐसी खबरें आ रही हैं जिसमें एसी में आग लगने की खबर आ रही है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एसी की मेंटेनेंस सही से नहीं हो पाती है. अगर एसी को सही तरह से मेंटेन न किया गया तो यह खराब हो सकता है. वहीं, कंप्रेसर पर ज्यादा जोर पड़ने से भी इसमें ब्लास्ट हो सकता है. 

मोबाइल: फोन में किसी भी तरह की टेक्निकल डिफॉल्ट के चलते ऐसा होता है. कई बार मैन्युफैक्चरिंग में गड़बड़ी होने के चलते भी ऐसा हो जाता है. फोन के ओवरहीट होने के चलते भी फोन यह ब्लास्ट हो जाता है. इसके अलावा कई और कारण भी होते हैं जिनमें बैटरी का फूल जाना, फोन के प्रोसेसर पर ज्यादा लोड पड़ना आदि शामिल है. 

इनवर्टर और बैटरी: वैसे तो इन्वर्टर बैटरी में ब्लास्ट के कम मामले सामने आए हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि ये हो नहीं सकता. अगर इनवर्टर की बैटरी का ख्याल न रखा जाए तो उसमें खराबी आ सकती है और ब्लास्ट हो सकता है. कई बाह हाई वोल्टेज आने के चलते भी ऐसा हो जाता है. 

फ्रिज: अगर फ्रिज के कंप्रेसर में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है तो इससे फ्रिज पर लोड पड़ता है और ज्यादा खराबी आने के चलते इसमें ब्लास्ट हो सकता है. अगर आपको कभी भी लगे कि फ्रिज में किसी भी तरह की दिक्कत आ रही है तो उसे तुरंत टेक्नीशियन से चेक कराएं. 

India Daily