menu-icon
India Daily

मजे ही मजे… 12000 रुपये कम में मिल रहा iPhone 16!

iPhone 16 Offers: अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट के जरिए iPhone 16 को काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. चलिए जानते हैं इन ऑफर्स के बारे में.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
iPhone 16 Offers
Courtesy: Apple

iPhone 16 Offers: फ्लिपकार्ट ने अपनी रिपब्लिक डे सेल, जिसे मॉन्युमेंटल सेल नाम दिया गया है, शुरू कर दी है. यह सेल 19 जनवरी तक चलेगी. इस सेल में iPhone 16 सीरीज पर भारी छूट दी जा रही है. iPhone 16 (128GB) अब 67,999 रुपये में उपलब्ध है, जो कि इसकी ओरिजिनल कीमत 79,999 से 12,000 कम है.

यूजर्स एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके अतिरिक्त 3,000 की छूट हासिल कर सकते हैं. यह ऑफर iPhone खरीदने वालों के लिए और भी आकर्षक हो जाता है. हालांकि, फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल के दौरान कीमतें बदलने की हिस्ट्री रही है इसलिए यह गारंटी नहीं दी जा सकती कि ये ऑफर्स पूरी सेल के दौरान ऐसे ही रहेंगे. 

iPhone 16 Pro और Pro Max पर भी शानदार छूट: 

iPhone 16 Pro अब 1,12,900 रुपये में उपलब्ध है, जो कि इसकी मूल कीमत 1,19,900 रुपये से 7,000 रुपये कम है. यह छूट केवल सफेद रंग के वेरिएंट पर लागू है, जबकि अन्य रंगों की कीमतें थोड़ी अधिक हो सकती हैं. इसके अलावा, कुछ बैंक कार्ड्स पर 5,000 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी दी जा रही है, जिससे इसकी कीमत और भी कम हो जाती है.

iPhone 16 Pro Max, जो इस सीरीज का सबसे हाई-एंड मॉडल है, अब 1,37,900 रुपये में उपलब्ध है. इसकी ओरिजिनल कीमत 1,44,900 रुपये थी, यानी इस पर 7,000 रुपये की छूट मिल रही है. यह सेल iPhone 16 सीरीज खरीदने का एक शानदार मौका है, खासकर उन ग्राहकों के लिए जो आकर्षक छूट और अतिरिक्त ऑफर्स का बेनिफिट्स लेना चाहते हैं.

iPhone 16 के फीचर्स: 

इस फोन में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज दी गई है. इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटीना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ ही ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जिसका पहला सेंसर 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा 12 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन बायोनिक ए18 चिपसेट से लैस है.