फर्जी अधिकारी, ज्यादा रिटर्न…! महिला की एक गलती ने गंवा दिए 15 लाख
Fake SBI Whatsapp Scam: हैदराबाद की एक महिला ने व्हाट्सएप स्कैम में फंसकर 15 लाख रुपये गंवा दिए. महिला को SBI सिक्योरिटीज के अधिकारी बनकर स्कैमर्स ने ठग लिया. इनके लगभग 15 लाख रुपये चुरा लिए गए हैं. यह पूरी वारदात कैसे हुई, चलिए जानते हैं.
Fake SBI Whatsapp Scam: पिछले कुछ महीनों में ऑनलाइन स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं. इसमें स्कैमर्स लोगों को ज्यादा रिटर्न का दावा करके पैसे चुराते हैं. हम इससे पहले भी आपको सतर्क करते आए हैं लेकिन फिर लोगों की एक गलती उन्हें इस दलदल में फंसा देती है. हाल ही में एक नया मामला सामने आया है जिसमें हैदराबाद के मणिकोंडा की एक 43 वर्षीय महिला को SBI सिक्योरिटीज के अधिकारी बनकर स्कैमर्स ने ठग लिया. इनके लगभग 15 लाख रुपये चुरा लिए गए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, महिला को व्हाट्सऐप पर एक फर्जी ट्रेडिंग एप्लीकेशन के जरिए निवेश पर ज्यादा रिटर्न के वादे में फंसाया गया. इस मैसेज में SBI सिक्योरिटीज इंटरनेशनल अकाउंट का नाम भी था जिसके चलते महिला को इस मैसेज पर विश्वास हो गया. इस ऑफर से आकर्षित होकर और SBI का नाम देखकर वो ऑफर के लिए मान गई और फिर स्कैमर्स ने उसे SBI सिक्योरिटीज ग्रुप में जोड़ दिया.
महिला को ये गलती पड़ी भारी:
फिर स्कैमर्स ने उससे एसबीआई-आईएनटी नाम की एक डाउनलोड करने के लिए कहा. महिला ने ऐप डाउनलोड कर ली. फिर स्कैमर्स ने महिला से आईपीओ एलॉटमेंट, अपर सर्किट स्टॉक और ब्लॉक ट्रेड समेत अलग-अलग निवेश अवसरों के जरिए हाई रिटर्न देने का वादा किया. महिला ने पहले छोटे निवेश से शुरू किया. इस पर मिले रिटर्न को देख उसने और भी पैसा इन्वेस्ट कर दिया. महिला ने ऐप के वॉलेट में पूरी जमा राशि को ट्रांसफर दिया. उसे लगा कि वो आईपीओ स्टॉक में निवेश कर रही है.
फिर महिला ने अपना निवेश किया पैसा और उस पर मिले लाभ को निकालने की कोशिश की लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाई. इसके लिए स्कैमर्स ने उससे 22 लाख रुपये के पेमेंट की मांग की. इस मांग ने उसके शक को बढ़ा दिया. महिला पहले ही 15 लाख रुपये गंवा चुकी थी और स्कैमर्स ने खुद पर भरोसा दिलाने के लिए उसे केवल 25,000 रुपये का टोकन रिटर्न दिया गया था.
फिर महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ स्कैम हुआ है. उसने साइबराबाद साइबर क्राइम पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच चल रही है.