टीम इंडिया का बांग्लादेश दौरा तय! BCB ने जारी किया वनडे-T20 सीरीज का शेड्यूल
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सितंबर में भारत के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज का ऐलान किया है, लेकिन बांग्लादेश की राजनीतिक स्थिति के कारण भारत के दौरे पर अभी संशय बना हुआ है.
नई दिल्ली: भारत और बांग्लादेश के बीच प्रस्तावित व्हाइट बॉल सीरीज एक बार फिर चर्चा में है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सितंबर में भारतीय टीम की मेजबानी की घोषणा की है, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जाने हैं. हालांकि, इस दौरे को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं है. बांग्लादेश की मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियां और सुरक्षा से जुड़े सवाल इस सीरीज पर अनिश्चितता का साया बनाए हुए हैं. अंतिम फैसला भारत सरकार और बीसीसीआई की मंजूरी पर निर्भर करेगा.
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को जानकारी दी कि भारतीय टीम सितंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी. इस दौरे में दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने हैं. बीसीबी के अनुसार वनडे मुकाबले 1, 3 और 6 सितंबर को आयोजित होंगे. वहीं टी20 इंटरनेशनल मैच 9, 12 और 13 सितंबर को खेले जाने की योजना है. मैचों के वेन्यू फिलहाल घोषित नहीं किए गए हैं.
राजनीतिक हालात बने चिंता की वजह
हालांकि सीरीज का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन भारत की भागीदारी अभी तय नहीं मानी जा सकती. बांग्लादेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड कोई भी फैसला भारत सरकार से अनुमति मिलने के बाद ही करेगा. अगर सरकार की ओर से हरी झंडी मिलती है, तभी टीम इंडिया 28 अगस्त को बांग्लादेश के लिए रवाना होगी.
पहले भी टल चुकी है यह सीरीज
गौरतलब है कि यह सीरीज पहले भी तय समय पर नहीं हो पाई थी. भारतीय टीम को जुलाई में बांग्लादेश का दौरा करना था, लेकिन छह मैचों की यह व्हाइट बॉल सीरीज अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी. उस वक्त शेड्यूलिंग समस्याओं को वजह बताया गया था. बाद में दोनों बोर्डों ने आपसी सहमति से अगस्त 2025 में प्रस्तावित सीरीज को आगे बढ़ाकर सितंबर 2026 करने का निर्णय लिया था.
व्यस्त घरेलू सीजन की तैयारी में बीसीबी
बीसीबी ने अपने बयान में बताया कि आगामी सीजन में बांग्लादेश पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, भारत, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा. बोर्ड का कहना है कि यह तय कार्यक्रम देश में पूरे सीजन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को सुनिश्चित करेगा. इससे न केवल बांग्लादेशी खिलाड़ियों को शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा, बल्कि घरेलू दर्शकों को भी अपने मैदान पर बड़े मुकाबले देखने का अवसर मिलेगा.
मुस्ताफिजुर रहमान को लेकर भी चर्चा तेज
इस बीच बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान भी सुर्खियों में हैं. आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. नीलामी के बाद कुछ राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने बांग्लादेशी खिलाड़ी के आईपीएल में खेलने पर आपत्ति जताई है. इन बयानों ने भारत-बांग्लादेश क्रिकेट संबंधों को लेकर चर्चा को और तेज कर दिया है.
फिलहाल सबकी नजरें बीसीसीआई और भारत सरकार के फैसले पर टिकी हैं. अगर मंजूरी मिलती है, तो सितंबर में क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकते हैं.
और पढ़ें
- कौन है पाकिस्तान का वो पूर्व कोच जिसने टीम इंडिया का कोच बनने पर दिया बड़ा बयान? फैंस बोले- 'तौबा-तौबा'!
- 2026 में कई बार आमने सामने होंगी भारत-पाकिस्तान की क्रिकेट टीम, जानें कब और कहां होंगे मुकाबले
- उस्मान ख्वाजा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का किया ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया किस बात से रहे वे हमेशा निराश