एलन मस्क ने अपनी AI कंपनी ने निकाले 500 लोग, छीना गया सिस्टम एक्सेस!
Elon Musk xAI Layoff: एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने अपनी टीम से लगभग 500 कर्मचारियों को निकाल दिया है, जो AI सिस्टम को ट्रेनिंग देने में मदद करती है.
Elon Musk xAI Layoff: एलन मस्क की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी xAI ने अपनी टीम से लगभग 500 कर्मचारियों को निकाल दिया है, जो AI सिस्टम को ट्रेनिंग देने में मदद करती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, जिस टीम को निकाला गया वह डाटा एनोटेशन पर काम करती थी. इसका मतलब वो डाटा को लेबल और व्यवस्थित करके AI को जानकारी समझने में मदद कर रहे थे.
इन कर्मचारियों को जनरलिस्ट AI ट्यूटर के नाम से जाना जाता था. उन्होंने xAI के ग्रोक नामक चैटबॉट को प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कंपनी ने 12 सितंबर की रात को इन कर्मचारियों को ईमेल भेजकर इसकी जानकारी दी है. ईमेल के तुरंत बाद, उनमें से कई लोगों से कंपनी के सिस्टम का एक्सेस वापस ले लिया गया. हालांकि, उन्हें उनके एग्रीमेंट खत्म होने तक या 30 नवंबर तक की सैलरी मिलेगी.
xAI ने इन कर्मचारियों को क्यों निकाला?
ईमेल में, xAI ने कहा कि यह एक स्ट्रैटजी में बदलाव का हिस्सा था. कंपनी एक्सपर्ट AI ट्यूटर पर ज्यादा ध्यान फोकस करना चाहती है, ये ऐसे लोग होंगे जिन्हें साइंस, कोडिंग, फाइनेंस और मेडिकल जैसे क्षेत्रों में पूरा ज्ञान हो. इसलिए, कंपनी ने एक्सपर्ट रोल बढ़ाने का फैसला किया है. दरअसल, छंटनी के ठीक बाद, xAI ने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि वो और ज्यादा एक्सपर्ट ट्यूटर्स नियुक्त करने की योजना बना रहा है, जिसका लक्ष्य उस टीम को 10 गुना बड़ा करना है.
इस बदलाव के बाद कुछ कर्मचारियों ने अपने अकाउंट का एक्सेस खो दिया. साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में अपनी स्किल को साबित करने के लिए एग्जाम देने के लिए कहा गया. ये परीक्षाएँ कंपनी को यह तय करने में मदद करने के लिए थीं कि किसे रखा जाए और लोगों को कौन सी भूमिकाएं सौंपी जाएं.
इस बदलान से कई कर्मचारी परेशान हो गए हैं. साथ ही कुछ लोगों ने कहा कि उन्हें समय भी नहीं दिया गया और तुरंत उनके एक्सेस भी छीन लिए गए.