menu-icon
India Daily
share--v1

शानदार साउंड क्वालिटी वाले Earbuds की कीमत सालभर के रिचार्ज से भी कम!

Earbuds under 1500: अगर आप अपने लिए 1,500 रुपये से कम कीमत वाले ईयरबड्स खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स के बारे में बता रहे हैं. 

auth-image
India Daily Live
Earbuds under 1500
Courtesy: Endefor & boAt

Earbuds under 1500: अपने ऑडियो एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए वायरलेस ईयरबड्स काफी जरूरी हो जाते हैं. अगर आप एक म्यूजिक लवर हैं या फिर फिटनेस फ्रीक हैं तो आपको गानें सुनने के लिए एक अच्छा ईयरबड चाहिए होता है. यहां हम आपको 1,500 रुपये से कम में कीमत में मिलने वाले कुछ अच्छे ईयरबड्स के बारे में बता रहे हैं. इस लिस्ट में Endefo Enbuds Aura, boAt Airdopes 131, Realme Buds Q, Redmi Earbuds 2C और pTron Bassbuds Lite शामिल हैं. 

Endefo Enbuds Aura: इसकी साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है. ये ईयरबड्स क्रिस्टल-क्लियर साउंड क्वालिटी देते हैं. यह सुनिश्चित करता है कि आपको साउंड की एक-एक बीट दिखाई दे. इसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है जिससे आप इसे आसानी से अपने फोन के सआथ कनेक्ट कर सकते हैं. इसकी बैटरी लाइफ काफी दमदार है और यह एक बार के चार्ज में काफी देर तक आपका साथ दे सकता है. 

boAt Airdopes 131: इसमें स्टाइल और साउंड का परफेक्ट कॉम्बो दिया गया है. इसकी साउंड क्वालिटी कमाल की है और इनसका डिजाइन भी काफी ट्रेंडी है. इनमें दिए गए डायनामिक ड्राइवर्स का बेस काफी अच्छा है और हाई बीट वाले गाने सुनने के एक्सपीरियंस को ये बेहतर बनाएगा. IPX4 रेटिंग के साथ यह पानी से ईयरबड को बचा सकता है. यह फोन के साथ तुरंत पेयर हो जाता है. 

Realme Buds Q: इसे एक लोकप्रिय फ्रेंच डिजाइनर जोस लेवी के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है. इसमें दिए गए 10 मिमी डायनामिक ड्राइवर्स आपके साउंड एक्सपीरियंस को दोगुना कर देगा. यह लो-लैटेंसी गेमिंग मोड के साथ आता है जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस भी कमाल का हो जाएगा. इसमें  इंट्यूटिव टच कंट्रोल और लंबी बैटरी लाइफ भी दी गई है. 

Redmi Earbuds 2C: इनकी साउंड क्वालिटी कामाल की है और इसे जिम करते समय या फिर गेमिंग करते समय इस्तेमाल किया जा सकता है. चाहे आप म्यूजिक सुन रहे हों, कॉल कर रहे हों, या पॉडकास्ट सुन रहे हों, ये हर काम में बेस्ट रहेगा. यह ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है. इसमें IPX4 स्वेट रेजिस्टेंस रेटिंग दी गई है. 

pTron Bassbuds Lite: इसका यूजर-फ्रेंडली डिजाइन और फिट कमाल का है. एक बार के चार्ज में ये कापी समय तक साथ दे सकते हैं. इसमें इंट्यूटिव टच कंट्रोल्स के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और लंबी बैटरी लाइफ दी गई है. सस्ते में ये एक बेहतर ऑप्शन साबित होंगे.