टॉयलेट में फोन का गलती से भी न करें इस्तेमाल, वॉशरुम में ये घातक बीमारी आपको चपेट में लेने का कर रही है इंतजार
Smartphone Use In Toilet: अगर आप भी फोन का इस्तेमाल टॉयलेट में करते हैं, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है. आपकी एक गलती घातक साबित हो सकती है.
Smartphone Use In Toilet: स्मार्टफोन जितना जरूरी है, उतना ही खतरनाक साबित हो सकता है. आजकल लोग फोन को लेकर एकदम एडेक्टिव हो गए हैं और कई बार तो अपने आस-पास वालों को भी इग्नोर करना शुरू कर देते हैं. कई लोग तो ऐसे भी हैं जो टॉयलेट में बैठकर स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं. अब लोगों को लगेगा कि फोन को टॉयलेट में इस्तेमाल करने से क्या होता है, तो बता दें कि एक नई स्टडी सामने आई है, जिसके अनुसार,इस आदत से बवासीर होने का खतरा लगभग 46% बढ़ सकता है.
अब लोगों को लगेगा कि ऐसे कैसे हो ता है, तो बता दें कि अध्ययन के अनुसार, एक नॉर्मल चेयर पर बैठना अलग बात है और टॉयलेट की सीट पर ज्यादा देर बैठना अलग बात है. टॉयलेट की सीट पेल्विक फ्लोर की मांसपेशियों को ठीक से सहारा नहीं देती. इस सीट पर ज्यादा देर तक बैठने से उस जगह पर दबाव बढ़ जाता है, जिससे गुदा के पास की नसों में ब्लड जमा हो जाता है. समय के साथ, यह दबाव बवासीर का कारण बन सकता है.
क्या कहती है नई स्टडी:
अध्ययन में पाया गया कि तीन में से दो लोग टॉयलेट में अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. ज्यादातक लोग न्यूज पढ़ रहे होते हैं तो कुछ सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे होते हैं. जो लोग फोन का इस्तेमाल करते थे, वो टॉयलेट में ज्यादा देर तक रुके रहते हैं, कई बार तो पांच मिनट से भी ज्यादा. इन लोगों में बवासीर होने की संभावना उन लोगों की तुलना में 46% ज्यादा हो जाती है जो फोन का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
किन पर किया गया था ये अध्ययन:
यह अध्ययन 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के एक ग्रुप पर किया गया था. ऐसे में यह जरूरी नहीं है कि यह रिजल्ट सभी पर लागू न हो. तुर्की और इटली में हुए इसी तरह के अध्ययनों में यही पैटर्न सामने आया है.