Discount on iPhone: Apple iPhone लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. इन्हें स्टेटस सिंबल के तौर पर देखा जाता है. iPhone 13, iPhone 15 और iPhone 14 Plus इस समय चुनिंदा ऑनलाइन चैनलों पर बड़े डिस्काउंट ऑफर के साथ उपलब्ध कराए जा रहे हैं. बता दें कि iPhone 14 Plus और iPhone 15 मॉडल की कीमत में भारी गिरावट आई है जिससे इनकी कीमत काफी किफायती हो गई है. इसके अलावा iPhone 13 की कीमत को भी कम कर दिया गया है. इनमें से आपके लिए कौन-सा बेस्ट रहेगा, चलिए जानते हैं.
iPhone 13 को Amazon पर 52,890 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. इसकी कीमत 59,900 रुपये है. इस पर यूजर्स को 7,010 रुपये की छूट मिल रही है. वहीं, अगर iPhone 14 Plus की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 61,999 रुपये है जिसकी वास्तविक कीमत 79,900 रुपये है. इस पर 17,901 रुपये की कमी की है. आईफोन 15 की बात करें तो इसकी कीमत 67,999 रुपये है. लॉन्च के समय इसकी कीमत 79,900 रुपये से कम है.
इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है. इसमें ड्यूल कैमरा सिस्टम है जिसका पहला सेंसर 12 मेगापिक्सल का और दूसरा भी 12 मेगापिक्सल का है. फोन में 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन में A15 Bionic चिपसेट दिया गया है.
इसमें 6.7 इंच का सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है. फोन में A15 Bionic चिपसेट दिया गया है. यह iOS 16 पर काम करता है. इसमें बेहतर फोटोग्राफी के लिए एडवांस कैमरा सिस्टम दिया गया है. साथ ही क्रैश डिटेक्शन फीचर दिया गया है. इसकी बैटरी लाइफ भी काफी दमदार है.
इसमें डायनेमिक आईलैंड फीचर दिया गया है. इसका डिजाइन काफी इनोवेटिव है जिसमें कलर इन्फ्यूज्ड ग्लास और एल्यूमीनियम डिजाइन दिया गया है. यह स्पलैश, वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस है. फोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ ही इसमें A16 Bionic चिपसेट दिया गया है.