Cyber Scam Safety Tips: स्कैम कितना तेजी से चल रहा है ये तो हम सभी जानते हैं और इससे बचना कितना जरूरी है ये भी जानते हैं. लोगों को सिर्फ सोशल मीडिया से ही नहीं बल्कि फोन कॉल्स और मैसेजेज से भी बचकर रहना होगा. अगर ऐसा नहीं किया गया तो आप हैकर्स या स्कैमर्स के जाल में पूरी तरह से फंस जाएंगे. बता दें कि स्कैमर्स सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए ही नहीं, बल्कि आपके फोन नंबर और नाम तक पहुंच बना सकते हैं.
यह उन डाटा लीक के कारण होता है, जो अक्सर सामने आते रहते हैं. इस वजह से स्कैमर्स को आपके नाम, नंबर और कभी-कभी आपके परिवार और पर्सनल जानकारी तक का पता चलता है. यहां कुछ आसान तरीके हैं, जिनसे आप धोखाधड़ी से बच सकते हैं:
कॉलर की हमेशा पुष्टि करें. अगर कोई खुद को आपका दोस्त या रिश्तेदार बताकर फोन कॉल पर आपसे पैसे की मांग कर रहा है तो आपको पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि क्या यह कॉल सही है. उदाहरण के लिए, जिनका नाम लेकर आपको कॉल किया जा रहा है आपको उन्हें कॉल करना है और पता करना है कि क्या कॉल उन्होंने ही की है या करवाई है.
कभी भी किसी अनजान व्यक्ति को अपनी पर्सनल या फाइनेंशियल जानकारी न दें, भले ही वह खुद को आपका रिश्तेदार बताए. अगर आपको किसी पुराने दोस्त या रिश्तेदार से अचानक पैसे की मांग का कॉल आए, तो सतर्क रहें.
अपनी सिक्सथ सेंस पर भरोसा करें. अगर कोई कॉल या मैसेज संदेहजनक लगे, तो फोन को तुरंत काट दें. इसके लिए दो बार सोचने की भी जरूरत नहीं है.
ऑनलाइन धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों के कारण, यह और भी महत्वपूर्ण है कि आप धोखाधड़ी के तरीकों के बारे में जागरूक रहें. अपने परिवार और दोस्तों से बात करें और सभी को सुरक्षित रहने में मदद करें.