Cheapest Smartwatch: आज Children’s Day है और अगर आपने अपने बच्चे के लिए कुछ नहीं खरीदा है तो आज भी आपके पास मौका है कुछ ऑर्डर करने का. बच्चों को स्मार्टवॉच काफी पसंद होती है और आप इस बार अपने बच्चे के लिए स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं. अमेजन पर मिल रही एक किड्स वॉच पर 38% तक डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. Noise Scout Kids Smartwatch का डिजाइन आपको देखते ही पसंद आ जाएगा. इस वॉच के साथ 1 साल की लंबी वारंटी दी जा रही है जिसके साथ यह खरीदने के लिए एक बेस्ट च्वाइस बन जाती है.
Noise Scout Kids Smartwatch की कीमत: इस स्मार्टवॉच की कीमत 7,999 रुपये है जिसे 38% डिस्काउंट के साथ 4,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. इसे 242 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। इसे फ्रोजन ब्लू, निंजा ग्रीन, फैंटम ब्लू, रेसिंग ब्लैक, ट्विंकल पर्पल, वंडर पिंक, ब्लैक, पिंक कलर में खरीदा जा सकेगा. इसका डिजाइन काफी अच्छा है जो आपके बच्चे को काफी पसंद आएगी. चलिए जानते हैं इस वॉच के सभी फीचर्स.
यह स्मार्टवॉच खासतौर से बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें असिस्टेड जीपीएस ट्रैकिंग फीचर दिया गया है जिससे आप अपने बच्चों पर नजर रख सकते हैं और रियल टाइम में लोकेशन को ट्रैक कर सकते हैं. इस वॉच में 4G वीडियो और वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी गई है जिसकी मदद से आपका बच्चा और आप आसानी से कॉन्टैक्ट में रह सकते हैं.
इसमें कई सिक्योरिटी फीचर्स भी दिए गए हैं जिसमें सेफ जोन अलर्ट और एसओएस बटन जैसे फीचर्स दिए गे हैं. हेबिट फॉर्मेशन और इन बिल्ट गेम्स बच्चों के लिए मजेदार और एजुकेशनल एक्टिविटीज की सुविधा देते हैं. Buddy App के जरिए पैरेंट्स अपने बच्चों की एक्टिविटीज की निगरानी कर सकते हैं और साथ ही कंट्रोल कर सकते हैं. इसका डिजाइन और स्मार्ट फीचर्स इसे बच्चों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन बनाता है.