ChatGPT से लीक हुई आपकी बातें? अब नहीं होगा ऐसा, OpenAI ने हटाया खतरे वाला फीचर!

OpenAI के चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर डेन स्टकी ने जानकारी दी कि इस फीचर को अब हटा दिया गया है.साथ ही जो चैट्स गूगल में आ गई हैं, उन्हें हटाने के लिए कंपनी सर्च इंजनों के साथ मिलकर काम कर रही है.यानी यूज़र्स की प्राइवेसी को अब सुरक्षित रखा जा रहा है.

Pinterest
Reepu Kumari

अगर आप ChatGPT यूज़ करते हैं तो ये खबर आपको हैरान कर सकती है.हाल ही में एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ChatGPT की कुछ चैट्स गूगल सर्च पर दिखाई दे रही थीं.यानी जो बातें आपने प्राइवेट समझकर इस एआई से की थीं, वो पब्लिकली इंटरनेट पर पहुंच गई थीं.अब OpenAI ने खुद इस बात की पुष्टि कर दी है कि गड़बड़ी किस वजह से हुई और इसे ठीक भी कर दिया गया है.

दरअसल, एक एक्सपेरिमेंटल फीचर की वजह से कुछ यूज़र्स की चैट्स गूगल जैसे सर्च इंजनों पर दिखने लगी थीं.इस पर यूज़र्स ने चिंता जताई तो OpenAI ने तुरंत उस फीचर को हटा दिया.कंपनी का कहना है कि इस फीचर के ज़रिए चैट्स को शेयर करने के लिए यूज़र की मर्जी ज़रूरी थी, लेकिन फिर भी कई लोगों ने गलती से प्राइवेट बातें शेयर कर दीं.

 क्या था ये 'लीक करने वाला' फीचर?

ChatGPT का यह फीचर एक तरह का एक्सपेरिमेंट था, जिसमें यूज़र्स को अपनी चैट्स शेयर करने की सुविधा दी गई थी.यूज़र अगर चाहें तो किसी चैट का लिंक बना सकते थे और उसे किसी को भी भेज सकते थे.लेकिन जिन लोगों ने इसे ग़लती से ऑन कर लिया, उनकी बातें सर्च इंजन में दिखने लगीं.

प्राइवेसी को लेकर उठे सवाल

इस मामले के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स की चिंता बढ़ गई.ChatGPT से बातचीत को अक्सर लोग निजी मानकर चलते हैं, ऐसे में गूगल में चैट दिखना बड़ा झटका था.हालांकि OpenAI ने साफ कर दिया कि ऐसा केवल उन्हीं चैट्स के साथ हुआ जो यूज़र्स ने खुद शेयर की थीं.

अब क्या कर रही है OpenAI?

OpenAI के चीफ इन्फॉर्मेशन सिक्योरिटी ऑफिसर डेन स्टकी ने जानकारी दी कि इस फीचर को अब हटा दिया गया है.साथ ही जो चैट्स गूगल में आ गई हैं, उन्हें हटाने के लिए कंपनी सर्च इंजनों के साथ मिलकर काम कर रही है.यानी यूज़र्स की प्राइवेसी को अब सुरक्षित रखा जा रहा है.