CES 2024: कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो शुरू हो चुका है. इस दौरान HP ने भी अपने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने लैपटॉप से अलग कुछ कनेक्टेड डिवाइसेज लॉन्च की हैं जो हर दिन के डिजिटल एक्सपीरियंस को बेहतर करेंगी. इनमें लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं.
Poly Voyager Free 20: ये वायरलेस ईयरबड्स हैं जो पावरफुल साउंड और स्टाइल के साथ आते हैं. यह हाइब्रिड एडेप्टिव एक्टिव नॉइस कैंसलिंग (ANC) फिल्टर के साथ आता है. यह बाहर की आवाज को पूरी तरह से खत्म करता है और एक अच्छा साउंड एक्सपीरियंस देता है. ईयरबड्स की बैटरी लाइफ 8 घंटे तक की है. इसका पोर्टेबल Qi चार्जिंग केस ईयरबडस की बैटरी लाइफ 2.5 गुना तक बढ़ा देता है. इन्हें Poly Lens मोबाइल ऐप से कनेक्ट किया जा सकता है.
HP 960 Ergonomic Wireless Keyboard: यह एर्गोनोमिक स्प्लिट वायरलेस कीबोर्ड है. इसे स्प्लिट जोन लेआउट के साथ डिजाइन किया गया है. इसमें 20 प्रोग्रामेबल कीज दी गई है और न्यूमैरिक कीपैड अलग से दिया गया है. यह कीबोर्ड, ब्लूटूथ और डोंगल कनेक्टिविटी के साथ आता है. इस कीबोर्ड में 50 फीसद पोस्ट-कंज्यूमर रीसाइकल्ड मैटेरियल्स हैं.
HP 690 Rechargeable Wireless Mouse: यह दुनिया का पहला Qi-चार्जिंग ब्लूटूथू माउज है जिसमें 6 से ज्यादा प्रोग्रामेबल बटन हैं. यह वायरलेस तरीके से आसानी से कनेक्ट हो जाता है. इसे HP Accessory Center ऐप के जरिए भी कनेक्ट किया जा सकता है.
HP 430 Programmable Wireless Keypad: यह कस्टमाइजेबल ब्लूटूथ मैकेनिकल कीपैड है. यह कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल डिजाइन के साथ आता है.
HP USB-C Travel Hub G3: इसमें 5 पोर्ट्स दिए गए होते हैं जो नोटबुक को एक कॉम्पैक्ट मोबाइल हब बनाता है. यह प्लग एंड प्ले कनेक्टिविटी के साथ आता है.
HP 400 Backlit Wired Keyboard: यह स्पिल रेस्सिटेंट है और सैनिटाइजेबल कीबोर्ड है. यह USB-C कॉर्ड और USB-A एडेप्टर के साथ आता है.