BSNL का सबसे सस्ता प्लान, हर दिन मिलेगा 2GB डाटा-अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत कुछ
अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं और आपको एक सस्ता प्लान चाहिए, तो यहां हम आपको एक प्लान के बारे में बता रहे हैं, जिसकी कीमत 347 रुपये है. चलिए जानते हैं इस प्लान के बारे में.
नई दिल्ली: निजी टेलिकॉम कंपनियां अगले साल अपने प्लान्स की कीमत को एक बार फिर से बढ़ा सकती हैं. हालांकि, यह केवल अफवाह है और ऐसा कंफर्म नहीं किया गया है. इन सभी कंपनियों को टक्कर देने के लिए सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ग्राहकों को कम कीमत में एक बढ़िया प्लान उपलब्ध करा रही है. BSNL ने एक नया प्लान पेश किया है, जो बेहद ही किफायती है.
इस प्लान की कीमत 347 रुपये है. इसकी वैधता 50 दिनों तक की है. हर रोज इस प्लान की कीमत 5 रुपये से कम हो जाती है. इस प्लान में क्या कुछ खास दिया गया है, चलिए जानते हैं.
BSNL का 347 रुपये का प्लान:
यह एक किफायती प्लान है. यह उन लोगों के लिए सही रहेगा जो ज्यादा डाटा का इस्तेमाल और बहुत ज्यादा फोन पर बात करते हैं. इस प्लान की कीमत 347 रुपये है. यह प्लान पूरे भारत में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा देता है. इसमें अलग-अलग जगहों पर रोमिंग की सुूविधा भी मिलती है. इसके साथ ही हर रोज 2 जीबी डाटा भी दिया जा रहा है. पूरी वैधता के दौरान 100 जीबी डाटा मिलता है.
कॉलिंग और डाटा के अलावा हर रोज 100 एसएमएस की सुविधा दी जा रही है. अगर आप एक बजट-फ्रेंडली ऑप्शन ढूंढ रहे हैं जो आपको बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज की चिंता किए कनेक्टेड रखे, तो यह आपके लिए एकदम सही हो सकता है. BSNL अपने सब्सक्राइबर्स के लिए एक खास क्रिसमस प्लान लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. कंपनी पिछले कुछ दिनों से अपने X हैंडल पर आने वाले ऑफर के बारे में संकेत दे रही है और उम्मीद है कि जल्द ही पूरे फायदे बताएगी.
BSNL का 997 रुपये का प्लान:
BSNL के 997 रुपये का एक प्लान भी है, जिसकी वैधता 150 दिनों की है. इसमें पूरे भारत में सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है. इसके साथ ही हर रोज 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है. पूरी वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को 300 जीबी डाटा दिया जा रहा है. इसके अलावा रोजाना 100 फ्री एसएमएस दिए जा रहे हैं. इस प्लान के बारे में पूरी डिटेल जानने के लिए यहां करें क्लिक…