menu-icon
India Daily

महज ₹1 में BSNL दे रही आजादी, 2GB डाटा हर दिन समेत अनलिमिटेड कॉलिंग और बहुत कुछ

BSNL Azadi Ka Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है, जो महज 1 रुपये में कई बेनिफिट्स उपलब्ध करा रहा है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
BSNL

BSNL Azadi Ka Plan: सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल ने एक ऐसा प्लान लॉन्च किया है, जो महज 1 रुपये में कई बेनिफिट्स उपलब्ध करा रहा है. इसमें यूजर्स को 30 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 2GB डाटा जैसे बेनिफिट दिए जाएंगे. बीएसएनएल ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को आर्कषित करने के लिए यह ऑफर निकाला गया है. 

बीएसएनएल ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इस फ्रीडम ऑफर पएश किया है. इसमें बताया गया है कि केवल 1 रुपये में ट्रू डिजिटल आजादी का एक्सपीरियंस मिलेगा. यह प्लान 30 दिनों की वैधता का साथ आता है. मात्र 1 रुपये के रिचार्ज पर, यूजर्स को प्रतिदिन 2GB हाई-स्पीड डाटा, पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 फ्री एसएमएस मिलते हैं.

कब तक मिलेगा यह ऑफर:

बीएसएनएल का यह लिमिटेड टाइम ऑफर है. यह ऑफर 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चलेगा. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए, यूजर्स को केवल 1 रुपये में एक नया बीएसएनएल सिम कार्ड खरीदना होगा. कंपनी ने सोशल मीडिया से इसकी पुष्टि की है. 

ट्राई की एक हालिया रिपोर्ट में बताया, बीएसएनएल और वीआई ने हाल के महीनों में लाखों यूजर्स को नेटवर्क बदलते देखा है. सरकार का टारगेट बीएसएनएल के एवरेज रेवन्यू पर यूजर को बढ़ाना है. यूजर्स को आकर्षित करने का यह तरीका काफी अच्छा है. अगर आप बीएसएनएल यूजर हैं और कम कीमत में प्लान चाहते हैं, तो इससे बेहतर और कोई प्लान नहीं हो सकता है.