अगस्त में मचेगा तहलका! लॉन्च होने जा रहे हैं ये दमदार स्मार्टफोन्स
Shilpa Srivastava
01 Aug 2025
जुलाई में लॉन्च होंगे कई स्मार्टफोन
जुलाई 2025 में कई फोन लॉन्च होने की उम्मीद है जिनमें पिक्सल 10, वीवो वी60, इनफिनिक्स जीटी 30 प्लस जैसे लोकप्रिय फोन शामिल हैं.
लॉन्च होंगे हर रेंज के फोन्स
मार्केट में इस महीने हर रेंज के फोन्स लॉन्च किए जाएंगे. चाहें बजट हों या प्रीमियम, इस महीने हर तरह के लॉन्च देखे जा सकेंगे.
Oppo K13 Turbo
Oppo K13 Turbo और Turbo Pro को अगस्त के बीच में लॉन्च किया जा सकता है. इनमें AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
Google Pixel 10 सीरीज
Google नए Pixel 10 फोन 20 अगस्त को अमेरिका में और 21 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस लाइनअप में चार मॉडल शामिल हो सकते हैं, जिनमें एक फोल्डेबल फोन, Pixel Watch 4 और शायद नए Pixel Buds शामिल हैं.
Pixel 10 सीरीज
इस सीरीज को लॉन्च किया जाएगा. Pixel 10 Pro और Pro XL में अपग्रेडेड फीचर्स मिल सकते हैं. वहीं, Pixel Watch 4 का लुक पिछले साल जैसा ही हो सकता है, लेकिन इसमें बड़ी बैटरी होगी.
Vivo V60
Vivo V60 को भारत में 12 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. इसमें स्पेशल वेडिंग फोटो मोड और AI टूल शामिल हो सकते हैं. इसमें 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले हो सकता है.
Infinix GT 30 5G+
यह एक गेमिंग फोन होगा. Infinix GT 30 5G+ मोबाइल गेमर्स के लिए बनाया गया है. इसमें कस्टम LED लाइट्स, शोल्डर ट्रिगर्स होंगे और यह BGMI जैसे गेम्स में 90fps सपोर्ट करेगा.
Redmi 15
यह एक बजट फोन होगा. इसे 19 अगस्त के आसपास लॉन्च होने की उम्मीद है. इसमें लंबी बैटरी लाइफ के लिए सिलिकॉन कार्बन बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स
ये सभी फोन्स एक से बढ़कर एक फीचर्स के साथ लॉन्च किए जा सकते हैं.