पुराने जमाने का फील देंगे BOULT के ये नए रेट्रो स्पीकर, कीमत 3999 रुपये से शुरू
Boult RetroAmp Speakers launch: बोल्ट कंपनी ने दो नए स्पीकर लॉन्च किए हैं जिनकी कीमत 3,999 रुपये से शुरू होती है. इसे फ्लिपकार्ट और पनी की आधिकारिक वेबसाइट boultaudio.com से खरीदा जा सकेगा.
Boult RetroAmp Speakers launch: डॉमेस्टिक कंपनी Boult ने दो नए स्पीकर लॉन्च किए हैं जिसमें RetroAmp X60 और RetroAmp X40 शामिल हैं. इन्हें नए डिजाइन के साथ पेश किया गया है और एडवांस साउंड एक्सपीरियंस के साथ म्यूजिक लवर्स को यह काफी पसंद आ सकता है. RetroAmp स्पीकर ईजी ऑपरेशन के लिए एक मास्टर कंट्रोल पैनल के साथ आते हैं. इसके अलावा ड्यूल डायनेमिक ड्राइवर्स के साथ कई कनेक्टिविटी ऑप्शन उपलब्ध कराए गए हैं.
Boult RetroAmp स्पीकर की कीमत और उपलब्धता:
इन्हें फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट boultaudio.com से खरीदा जा सकेगा. RetroAmp X60 की कीमत 3,999 रुपये है. वहीं, RetroAmp X40 की कीमत 5,999 रुपये है.
Boult RetroAmp स्पीकर के फीचर्स:
RetroAmp X60 में रॉयल गोल्ड में क्लासिक रग्ड लेदर बॉडी है, जो ड्यूरेबल तो है ही और साथ ही स्टाइलिश भी है. यह डुअल डायनेमिक ड्राइवर्स से लैस है. यह 60W रेटेड आउटपुट देता है, जो BoomX टेक्नोलॉजी के जरिए पावरफुल, स्टूडियो-क्वालिटी ऑडियो एक्सपीरियंस सुनिश्चित करता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ 5.3, EDR सपोर्ट और AUX, USB और TF कार्ड समेत कई ऑप्शन्स दिए गए हैं.
यह स्पीकर फोन, स्मार्ट टीवी, कंप्यूटर, लैपटॉप आदि के साथ कंपेटिबल है. RetroAmp X60 14 घंटे तक का प्लेटाइम भी देता है और इसमें कराओके मोड भी शामिल है, जो इसे पार्टियों और गैदरिंग के लिए परफेक्ट बना देता है. वहीं, RetroAmp X40 की बात करें तो इसमें डायनेमिक डुअल ड्राइवर्स के साथ 40W पावर दी गई है जो जो ब्लूटूथ और FM मोड प्लेबैक दोनों के लिए सही है. क्लासिक रग्ड लेदर बॉडी और कॉपर एक्सेंट के साथ, यह स्पीकर 10 घंटे तक का प्लेटाइम देता है.